Monday, May 25, 2020

ऑल्टो या क्विड, जानें ₹3 लाख से कम में कौन सी कार बेस्ट May 24, 2020 at 11:37PM

नई दिल्ली।एंट्री लेवल सेगमेंट में मारुति सुजुकी की ऑल्टो और रेनॉ की क्विड एक-दूसरे को टक्कर देती हैं। ये दोनों कारें 3 लाख रुपये से कम की शुरुआती कीमत में उपलब्ध हैं। अगर आप क्विड या ऑल्टो खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां दी गई डीटेल को जरूर देखें। यहां हम आपको Maruti Suzuki Alto और Renault Kwid की खूबियों के बारे में बता रहे हैं। इससे आप आसानी से अंदाजा लगा पाएंगे कि क्विड और ऑल्टो में से आपके लिए कौन सी कार बेस्ट है।

मारुति ऑल्टो में 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन है। रेनॉ क्विड 0.8-लीटर और 1.0-लीटर के पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। 0.8-लीटर इंजन दोनों कारों में मिलता है, इसलिए हम यहां पर इसी इंजन वाली क्विड के बारे में बात करेंगे। ऑल्टो का इंजन 47 hp की पावर और 69 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। क्विड का 0.8-लीटर इंजन 53 hp की पावर और 72 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। ऑल्टो में सीएनजी वर्जन का ऑप्शन मिलता है, जबकि क्विड में यह ऑप्शन नहीं है।

ऑल्टो का माइलेज पेट्रोल वर्जन में 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर, जबकि सीएनजी में 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। रेनॉ क्विड के 0.8-लीटर इंजन का माइलेज 22.3 किलोमीटर प्रति लीटर है। माइलेज के आंकड़े ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च असोसिएशन ऑफ इंडिया) के अनुसार हैं।

मारुति ऑल्टो 3445 mm लंबी, 1490 mm चौड़ी और 1475 mm ऊंची है, जबकि इसका वीलबेस 2360 mm है। रेनॉ क्विड 3731 mm लंबी, 1579 mm चौड़ी, 1474 ऊंची है, जबकि वीलबेस 2422 है। साइज के मामले में ऑल्टो के मुकाबले क्विड लंबी और चौड़ी है, जबकि ऊंचाई दोनों कारों की लगभग बराबर है।

दोनों कारों में एसी, फ्रंट पावर विडो, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे। ऑल्टो में 7-इंच और क्विड में 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

पढ़ें: जल्द आ रही होंडा की नई SUV, तस्वीरें लीक

मारुति ऑल्टो की कीमत 2.95 लाख से 4.36 लाख रुपये के बीच है। यह कार चार वेरियंट लेवल में उपलब्ध है। रेनॉ क्विड के 0.8-लीटर इंजन मॉडल की कीमत 2.92 लाख से 4.22 लाख रुपये के बीच है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं।


पढ़ें: रेनॉ लाया नई SUV, तस्वीरों में देखें क्या है खास


No comments:

Post a Comment