निसान किक्स 4,384 mm लंबी, 1813 mm चौड़ी, 1656 mm ऊंची है और इसका वीलबेस 2,673 mm लंबा है। क्रेटा की लंबाई 4300 mm, चौड़ाई 1790 mm, ऊंचाई 1635 mm और वीलबेस 2,610 mm है। किक्स में सामान रखने के लिए 400-लीटर का बूट स्पेस (डिग्गी), जबकि क्रेटा में 433-लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। क्रेटा के मुकाबले किक्स की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई ज्यादा है। किक्स का वीलबेस भी लंबा है। हालांकि, क्रेटा में सामान रखने की जगह (बूट स्पेस/डिग्गी) किक्स से ज्यादा है। किक्स का ग्राउंड क्लियरेंस 210 mm है, जो क्रेटा टर्बो के 190 mm ऊंचे ग्राउंड क्लियरेंस के मुकाबले ज्यादा है।
निसान किक्स में मिलने वाला 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 154 bhp की पावर और 254 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और X-tronic CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। क्रेटा टर्बो में 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 138 bhp की पावर और 242 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ सिर्फ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। पावर के मामले में निसान किक्स टर्बो, ह्यूंदै क्रेटा टर्बो से ज्यादा पावरफुल है। इतना ही नहीं, किक्स टर्बो फिलहाल अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल एसयूवी है।
किक्स टर्बो में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें निसान कनेक्ट ऐप के माध्यम कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं, जो 50 से ज्यादा फंक्शनैलिटी प्रोवाइड करता है। इसके अलावा एसयूवी में रिमोट इंजन स्टार्ट, आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, 360 डिग्री पार्किंग व्यू, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एसी, मल्टी इन्फर्मेशन डिस्प्ले के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऐम्बिएंट लाइटिंग, रेन सेंसिंग वाइपर्स और ऑटोमैटिक हेडलैम्प जैसे फीचर हैं।
दूसरी ओर, ह्यूंदै क्रेटा टर्बो में ब्लूलिंक कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, BOSE साउंड सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, ब्लूलिंक इंटीग्रेटेड स्मार्टवॉच ऐप, लोलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्लू ऐम्बिएंट लाइटिंग, लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील, ऑटो हेल्दी एयर प्योरिफायर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर हैं। इसके अलावा एसयूवी में पैडल शिफ्टर्स, ड्राइव मोड सेटिंग्स, पुश बटन स्टॉप-स्टार्ट, 8-तरह से पावर अजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स और इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए 7-इंच MID जैसी खूबियां हैं।
सेफ्टी की बात करें, तो बीएस6 किक्स में 4-एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, वीइकल डायनैमिक कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट, स्पीड अलर्ट सिस्टम और 360-डिग्री व्यू के साथ रिवर्स कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। ह्यूंदै क्रेटा टर्बो में 6-एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सेटिंग्स, रिसर्व पार्किंग कैमरा, ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर हैं।
पढ़ें: विराट कोहली के भाई ने ली धांसू स्पोर्ट्स कार
निसान किक्स टर्बो के मैन्युअल ट्रांसमिशन मॉडल की कीमत 11.85 लाख से 13.9 लाख रुपये के बीच है, जबकि सीवीटी ट्रांसमिशन मॉडल की 13.45 लाख से 14.15 लाख रुपये के बीच है। क्रेटा टर्बो की कीमत 16.16 लाख से 17.20 लाख रुपये के बीच है। निसान किक्स टर्बो की कीमत क्रेटा टर्बो से कम है और यह ज्यादा पावरफुल भी है। हालांकि, फीचर्स के मामले में क्रेटा टर्बो आगे है और इसमें बूट स्पेस ज्यादा मिलेगा।
पढ़ें: ऑल्टो या क्विड, जानें ₹3 लाख से कम में कौन सी कार बेस्ट
No comments:
Post a Comment