ऑटो डेस्क. सुजुकी मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार में अपने पॉपुलर स्कूर एक्सेस 125 का BS6 इंजन वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 64,800 रुपए है। कंपनी ने इसे ड्रम और डिस्क ब्रेक वाले 5 वैरिएंट में लॉन्च किया है। बता दें कि अप्रैल 2020 से लागू हो रहे नए नॉर्म्स में गाड़ियों में BS6 इंजन होना अनिवार्य है।
लॉन्चिंग इवेंट पर सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर कोइचिरो हीरा ने कहा कि हम सुजुकी मोटरसाइकिल को नए मुकाम पर लेकर जा रहे हैं। अब सुजुकी एक्सेस 125 में नया BS6 इंजन मिलेगा। कंपनी की ग्रोथ में एक्सेस का बड़ा योगदान रहा है। इसके लिए हम अपने ग्राहकों का धन्यवाद करते हैं। हम आगे भी ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से बदलाव करते रहेंगे।
एक्सेस 125 के वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें
वैरिएंट | एक्स-शोरूम कीमत |
एक्सेस 125 ड्रम CBS | 64,800 रुपए |
एक्सेस 125 ड्रम Cast CBS | 66,800 रुपए |
एक्सेस 125 ड्रम Cast SE | 68,500 रुपए |
एक्सेस 125 डिस्क CBS | 67,800 रुपए |
एक्सेस 125 डिस्क CBS SE | 69,500 रुपए |
सुजुकी एक्सेस 125 के स्पेसिफिकेशन
इसमें नया 125cc का BS6 इंजन है, जो 6750rpm पर 8.7hp का पावर और 5500rpm पर 10Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसका पावर BS4 इंजन के बराबर है। स्कूटर में एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग, एलईडी हेडलाइट और स्पीडोमीटर पर ईको लाइट दी है। इसकी डिजिटल स्क्रीन पर वोल्टेज मीटर डिस्प्ले मिलेगा, जो बैटरी लाइफ के बारे में बताएगा। इसे पर्ल सुजुकी डीप ब्लू, पर्ल मिराज व्हाइट, ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मेटेलिक मैट प्लेटिनम सिल्वर और मेटेलिक मैट फाइब्रोइन ग्रे कलर्स वैरिएंट में खरीद पाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment