XUV300 स्पोर्ट्ज नए mStallion इंजन के साथ आने वाली महिंद्रा की शुरुआती गाड़ियों में से एक होगी। कंपनी ने इस साल ऑटो एक्सपो में टर्बो-पेट्रोल डायरेक्ट-इंजेक्शन (TGDI) इंजन की अपनी नई रेंज पेश की थी। इसमें 1.2-लीटर, 1.5-लीटर और 2.0-लीटर इंजन शामिल हैं, जो क्रमश: 130bhp, 163bhp और 190bhp की पावर देते हैं। इनमें से XUV300 स्पोर्ट्ज में 130bhp पावर वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस होगा।
XUV300 स्पोर्ट्ज 130bhp पावर और 230Nm टॉर्क वाले 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो इसे अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल कार बनाता है। इस इंजन का पावर XUV300 के स्टैंडर्ड मॉडल से 20bhp ज्यादा है। इतना ही नहीं, यह ह्यूंदै वेन्यू टर्बो-पेट्रोल से भी ज्यादा पावरफुल है, जिससे इसकी सीधी टक्कर होगी। वेन्यू का टर्बो-पेट्रोल इंजन 120bhp की पावर देता है।
स्टैंडर्ड XUV300 के मुकाबले XUV300 स्पोर्ट्ज का लुक स्पोर्टी है। यह बॉडी ग्राफिक्स के साथ आएगी। बॉडी ग्राफिक्स में फ्रंट डोर पर 'Sportz' लिखा है। इसके अलावा इसमें रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर दिए गए हैं। ये कॉस्मेटिक बदलाव इसे स्टैंडर्ड एक्सयूवी300 से अलग बनाते हैं। XUV300 स्पोर्ट्ज का कैबिन ब्लैक कलर में है। डैशबोर्ड पर रेड हाइलाइट्स और सीट्स पर रेड कंट्रास्ट स्टिचिंग दी गई है।
XUV300 का यह स्पोर्टी वर्जन स्टैंडर्ड मॉडल के टॉप वेरियंट W8 पेट्रोल पर आधारित होने की उम्मीद है। W8 वेरियंट में हीटेड विंग मिरर्स, 17-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज, पावर्ड सनरूफ, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, ऑटो डिमिंड रियर व्यू मिरर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, मिडल रियर सीट के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट और 6-एयरबैग जैसे फीचर मिलते हैं।
स्टैंडर्ड XUV300 पेट्रोल के टॉप वेरियंट के मुकाबले Mahindra XUV300 Sportz की कीमत थोड़ी ज्यादा होगी। इसका दाम 12.30 लाख से 12.50 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। स्टैंडर्ड XUV300 W8 (O) वेरियंट की कीमत 11.99 लाख रुपये है।
पढ़ें: ह्यूंदै, होंडा, MG... अगले हफ्ते आ रहीं ये धांसू कारें
No comments:
Post a Comment