हेक्टर के मुकाबले हेक्टर प्लस की लंबाई 65 mm ज्यादा है। इसके फ्रंट और रियर बंपर की डिजाइन अलग है और ये हेक्टर के बंपर से भारी-भरकम हैं, जिसके चलते एसयूवी की लंबाई बढ़ी है। कंपनी ने शीट मेटल में कोई बदलाव नहीं किया है और वीलबेस हेक्टर के बराबर 2,750 mm ही है। हेक्टर प्लस में ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल, नए एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, नए हेडलैम्प, नए फ्रंट और रियर बंपर, नए डिजाइन के रियर टेललैम्प, बोल्ड दिखने वाले स्किड प्लेट्स, फ्लोटिंग सिग्नल टर्न इंडिकेटर्स, शार्क फिन एंटीना और ड्यूल टोन मशीन्ड अलॉय वील्ज दिए गए हैं, जो इसके लुक को हेक्टर से अलग बनाते हैं।
हेक्टर प्लस में तीन लाइन में 6-सीट्स मिलेंगी, जो इसे हेक्टर से बिल्कुल अलग बनाती हैं। इसमें दूसरी लाइन में 2 कैप्टन सीट दी गई हैं। हेक्टर प्लस में टैन ब्राउन लेदरेट अपहोस्ट्री दी गई है, जबकि हेक्टर में ब्लैक अपहोस्ट्री मिलती है। एसयूवी के डोर पैड्स और डैशबोर्ड पर भी इसी कलर की फिनिश है। डैशबोर्ड, सेंट्रल कंसोल और डोर पैड्स पर सिल्वर हाइलाइट्स भी दी गई हैं।
फीचर्स के मामले में हेक्टर प्लस एसयूवी हेक्टर की तरह ही रहेगी। इसमें 10.4- इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, 8-स्पीकर इन्फिनिटी सराउंड साउंड सिस्टम, 7-इंच मल्टी-इन्फर्मेशन डिस्प्ले, ऐम्बिएंट लाइटिंग, ऑटो क्लामेट कंट्रोल, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड आउट साइड रियर व्यू मिरर्स और पावर अजस्टेबल ड्राइवर सीट समेत अन्य फीचर्स शामिल हैं।
हेक्टर प्लस के इंजन हेक्टर वाले होंगे। इनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। दोनों पेट्रोल इंजन 143 ps की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करते हैं। डीजल इंजन 170 ps की पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल इंजन और हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। वहीं, बिना हाइब्रिड वाले पेट्रोल इंजन के साथ सिर्फ 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स होगा।
पढ़ें: आ रही स्पोर्टी XUV300, जानें इसकी 5 खास बातें
No comments:
Post a Comment