Monday, July 27, 2020

मारुति, होंडा... अगले महीने आ रही ये धांसू कारें July 27, 2020 at 02:04AM

नई दिल्ली।कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। सेल्स और सर्विस शुरू होने के साथ अब कंपनियों ने नई गाड़ियों की लॉन्चिंग भी शुरू कर दी है। जुलाई में कई नई और अपडेटेड कारें लॉन्च हुई हैं। ऐसा अगले महीने भी देखने को मिलेगा। अगस्त में भी देश में कई नई और अपडेटेड कारें लॉन्च होने वाली हैं। यहां हम आपको अगले महीने भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली टॉप 4 कारों के बारे में बता रहे हैं।

Maruti Suzuki S-Cross का पेट्रोल मॉडल 5 अगस्त को लॉन्च होने वाला है। इसे फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से इसकी लॉन्चिंग में देरी हुई। इसमें मारुति ब्रेजा वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 103bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पहले यह क्रॉसओवर एसयूवी सिर्फ डीजल इंजन में आती थी, जिसे अब बंद कर दिया गया है। अपडेटेड एस-क्रॉस के लुक और इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि, इसमें नया 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसकी कीमत पहले आने वाले डीजल मॉडल से कुछ कम रहने की उम्मीद है। एस-क्रॉस डीजल के दाम 8.81 लाख से 11.44 लाख रुपये के बीच थे।

होंडा की इस प्रीमियम हैचबैक कार का लंबे समय से इंतजार हो रहा है। इसे काफी पहले लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसकी लॉन्चिंग में भी देरी हुई है। अपडेटेड होंडा जैज को अगस्त के आखिर तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। जैज फेसलिफ्ट में नए एलईडी हेडलैम्प, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, रिवाइज्ड ग्रिल और नए फॉग लैम्प जैसे बदलाव देखने को मिलेंगे। कार के फ्रंट बंपर को रिडिजाइन किया गया है, जो पहले से ज्यादा शार्प दिखता है। अपडेटेड जैज सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 89 bhp की पावर और 110 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे।

रेनॉ अपनी इस एसयूवी का ज्यादा पावरफुल मॉडल लाने की तैयारी में है। इसमें 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 153 bhp की पावर और 250 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन होंगे। टर्बो-पेट्रोल इंजन के अलावा डस्टर के इस नए मॉडल की डिजाइन में भी हल्के बदलाव देखने को मिलेंगे, जो इसे स्पोर्टी बनाएंगे। इस नए मॉडल में ग्रिल और फॉगलैम्प हाउसिंग पर रेड ऐक्सेंट्स, रेड कलर का नया लोगो, पीछे की तरफ कम क्लैडिंग और मोटे रूफ रेल्स मिलेंगे, जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाते हैं। टर्बो-पेट्रोल इंजन वाली रेनॉ डस्टर को अगस्त के आखिर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

मर्सेडीज-बेंज की भारतीय बाजार में पहली इलेक्ट्रिक कार Mercedes-Benz EQC अगस्त में लॉन्च होने वाली है। इसे EQ ब्रैंड के तहत बेचा जाएगा। इसमें एलईडी हेडलैम्प, बड़े अलॉय वील्ज और एलईडी टेललैम्प के साथ फ्यूचरिस्टिक एक्सटीरियर डिजाइन मिलती है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में लग्जूरिअस कैबिन दिया गया है। इसमें कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी के साथ कंपनी का MBUX सिस्टम भी मिलेगा। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में ड्यूल-मोटर सेटअप दिया गया है, जिसमें एक मोटर फ्रंट ऐक्सल और दूसरा रियर ऐक्सल पर है। इसमें 80-kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 402 bhp की पावर और 765 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 400 किलोमीटर तक चलेगी।


पढ़ें: सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कार, जानें पूरी डीटेल


No comments:

Post a Comment