देश की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कार रेनॉ क्विड RXL 1.0 वेरियंट (Renault Kwid RXL 1.0 EASY-R) है। इसकी कीमत 4,48,290 रुपये है। यह कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की है।
क्विड के सबसे सस्ते ऑटोमैटिक वेरियंट में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 68 PS की पावर और 91 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड AMT (ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स से लैस है।
रेनॉ क्विड RXL ऑटोमैटिक वेरियंट में फुल वील कवर, इनटर्नली अजस्टेबल ORVM, एसी, इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग और फ्रंट पावर विंडो मिलेंगे। इसके अलावा इसमें 12V फ्रंट पावर सॉकेट, रेडियो और एमपी3 के साथ सिंगल डिन स्टीरियो, हैंड्स-फ्री टेलिफोन और ऑडियो स्ट्रीमिंग के लिए ब्लूटूथ, थिएटर डिमिंग के साथ कैबिन लाइट, ट्रैफिक असिस्टेंस मोड और फ्रंट स्पीकर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
सेफ्टी के लिए क्विड RXL AMT वेरियंट में ड्राइवर एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, एबीएस, ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ओवरस्पीड अलर्ट, रियर डोर चाइल्ड लॉक, हाई माउंटेड स्टॉप लैम्प और सेंट्रल लॉकिंग के साथ रिमोट कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं।
(सभी फोटो प्रतीकात्मक)
पढ़ें: किआ की छोटी SUV की तस्वीरें लीक, जानें डीटेल
No comments:
Post a Comment