Monday, June 22, 2020

150cc की नई बाइक, जानें कीमत और खूबियां June 22, 2020 at 03:45AM

नई दिल्ली।इटली की मोटरसाइकल निर्माता Aprilia एक नई कैफे रेसर बाइक Aprilia Pagani 150 लेकर आई है। 150cc की इस बाइक को अभी चीन में लॉन्च किया गया है। Aprilia Pagani 150 Cafe Racer की कीमत 21800 युआन, यानी करीब 2.34 लाख रुपये है। यह नई बाइक FB Modial HPS 125 और Aprilia CR 150 पर आधारित है।

Aprilia Pagani 150 बाइक में 150cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 9,750 rpm पर 18 bhp की पावर और 7,500 rpm पर 14 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक के इंजन, ब्रेक, सस्पेंशन और स्पोक्ड वील्ज Aprilia CR 150 मोटरसाइकल की तरह हैं। वहीं, इस नई बाइक में दिया गया स्क्रैम्बलर-स्टाइल हाई-माउंटेड ट्विन एग्जॉस्ट FB Mondial HPS 125 मोटरसाइकल से प्रेरित है।

Aprilia Pagani 150 मोटरसाइकल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस है। इसके फ्रंट में अपसाइड डाउन फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बाइक में पैटल डिस्क और सर्कुलर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलते हैं। इस कैफे रेसर मोटरसाइकल का वजन (कर्ब वेट) 133 किलोग्राम है।

इस नई बाइक के भारत में लॉन्च होने की उम्मीद नहीं है। दरअसल, इंडियन मोटरसाइकल मार्केट में कीमत काफी मायने रखती है। 150cc की बाइक के लिए 2.3 लाख रुपये कीमत यहां के हिसाब से काफी ज्यादा है। साथ ही अप्रीलिया भारतीय बाजार में 150cc और 125cc की बाइक्स लाने की तैयारी में है, जिन्हें अगले साल-डेढ़ साल में लॉन्च किया जाएगा।


पढ़ें: इलेक्ट्रिक स्कूटर की 'रेस' में कौन नंबर-1? जानें


No comments:

Post a Comment