Monday, June 22, 2020

इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की 'रेस' में कौन नंबर-1? जानें यहां June 22, 2020 at 02:11AM

नई दिल्ली।इंडियन मार्केट में लगातार नई इलेक्ट्रिक कारें और इलेक्ट्रिक टू-वीलर आ रहे हैं। हालांकि, इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले देश में इलेक्ट्रिक टू-वीलर्स का इस्तेमाल ज्यादा किया जा रहा है, इसमें भी इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे ज्यादा बिकते हैं। मौजूदा समय में ओकिनावा, हीरो इलेक्ट्रिक, अथर एनर्जी और एम्पीयर देश में प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रैंड हैं। वित्त वर्ष 2019-20 में इलेक्ट्रिक स्कूटर (हाई-स्पीड ई-स्कूटर कैटिगरी) की बिक्री के मामले में इनमें सभी को पीछे छोड़ते हुए Okinawa ने नंबर -1 पर कब्जा किया है। आइए आपको बताते हैं कि पिछले वित्त वर्ष (2019-20) में इन टॉप 4 कंपनियों में से किसने कितने इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे और किस नंबर पर अपनी जगह बनाई।

ओकिनावा ने अप्रैल 2019 से मार्च 2020 के बीच कुल 10,133 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। इनमें कंपनी ने सबसे ज्यादा 1,394 स्कूटर नवंबर 2019 में बेचे, जबकि मार्च 2020 में सबसे कम 575 यूनिट ओकिनावा स्कूटर बिके।

सबसे ज्यादा हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने के मामले में पिछले वित्त वर्ष में हीरो इलेक्ट्रिक नंबर-2 पर रही। इसने अप्रैल 2019 से मार्च 2020 के बीच 7,399 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। हीरो इलेक्ट्रिक ने सबसे ज्यादा स्कूटर 1,694 यूनिट अप्रैल 2019 में सेल किए। कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे कम बिक्री अगस्त 2019 में 233 यूनिट रही।

बेंगलुरु की अथर एनर्जी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। 2019-20 में अथर ने 2,908 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। इनमें सबसे ज्यादा जून 2019 में 464 यूनिट, जबकि सबसे कम 29 यूनिट बिक्री अप्रैल 2019 में हुई है।

एम्पीयर ने अप्रैल 2019 से मार्च 2020 के बीच 2,499 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। एम्पीयर के सबसे ज्यादा स्कूटर जनवरी 2020 में 866 यूनिट बिके। दूसरी ओर, मार्च 2020 में एम्पीयर का एक भी स्कूटर नहीं बिका था।

बता दें कि इन चारों कंपनियों के अलावा बजाज ऑटो और टीवीएस जैसी दो बड़ी कंपनियां भी इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती हैं। हालांकि, इन्होंने कुछ महीनों पहले ही इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एंट्री की है, जिसकी वजह से ये दोनों बिक्री के लिहाज से टॉप 4 में शामिल नहीं हैं।

सोर्स


पढ़ें: होंडा की कारों पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट


No comments:

Post a Comment