नई दिल्लीMG Motor ने एसयूवी का डीजल मॉडल लॉन्च कर दिया। BS6 डीलज की कीमत 13.88 लाख से 17.73 लाख रुपये के बीच है। बीएस4 वर्जन के मुकाबले बीएस6 मॉडल की कीमत 40-45 हजार रुपये तक बढ़ी है। कीमतों में इजाफा डीजल इंजन वाली हेक्टर के सभी वेरियंट में हुआ है। डीजल मॉडल अपग्रेड होने के साथ अब हेक्टर की पूरी रेंज बीएस6 कम्प्लायंट हो गई, क्योंकि पेट्रोल मॉडल पहले से बीएस6 में अपग्रेडेड है। में 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 170hp का पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट कता है। इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है।
बीएस6 डीजल इंजन वाली हेक्टर के सभी वेरियंट की नई और पुरानी कीमत
वेरियंट |
बीएस4 मॉडल की कीमत |
बीएस6 मॉडल की कीमत |
कितना इजाफा |
स्टाइल |
13.48 |
13.88 |
40 हजार |
सुपर |
14.48 |
14.88 |
40 हजार |
स्मार्ट |
15.88 |
16.33 |
45 हजार |
शार्प |
17.28 |
17.73 |
45 हजार |
फीचर्स डीजल इंजन को बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा एसयूवी के लुक या फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हेक्टर के एंट्री लेवल वेरियंट Style में प्रोजेक्टर हेडलैम्प, स्टील वील्ज, हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट, दूसरी लाइन की सीट के पैसेंजर्स के लिए एसी वेंट्स, रिक्लाइनिंग रियर बैकरेस्ट, ऑडियो सिस्टम और रिमोट लॉकिंग जैसे बेसिक फीचर मिलते हैं। एसयूवी के टॉप वेरियंट Sharp में पावर्ड फ्रंट सीट्स, ऑटो क्लामेट कंट्रोल, पैनोरमिक सपरूफ, पावर्ड टेलगेट और कंपनी की iSmart कनेक्टेड-कार टेक्नॉलजी समेत कई शानदार फीचर दिए गए हैं।
पढ़ें: आ रहा हेक्टर का 6 और 7 सीटर वर्जनएमजी मोटर जल्द भारतीय बाजार में हेक्टर का 6 और 7-सीटर वर्जन लाने वाला है। इसे हेक्टर प्लस के नाम से बाजार में उतारा जाएगा। इसमें भी हेक्टर वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। हालांकि, हेक्टर के मुकाबले हेक्टर प्लस में अतिरिक्त फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
पढ़ें:
No comments:
Post a Comment