नई दिल्ली।Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) ने पिछले साल भारतीय बाजार में तब तहलका मचा दिया, जब यह मई महीने में देश की बेस्ट सेलिंग कार बन गई। यह उन चुनिंदा मौकों में से एक था, जब मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की एक तरफा बादशाहत को कड़ी टक्कर मिली थी। क्रेटा ने Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो), Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट), Tata Nexon (टाटा नेक्सन) से लेकर Kia Seltos (किया सेल्टॉस) और Maruti Suzuki WagonR (मारुति वैगन आर) जैसी बेस्ट सेलिंग कारो को हराते हुए बेस्ट सेलिंग कार के खिताब पर अपना कब्जा किया था। ऐसे में अगर आप देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी को लोन पर खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको बताएंगे कि ह्यूंदै क्रेटा को 7 साल के लोन पर खरीदने पर कितनी EMI और कितना ब्याज आएगा। तो डालते हैं एक नजर...
Hyundai Creta पर 7 साल की कितनी बनेगी EMI?
फाइनेंस की बात करें तो, SBI से लोन लेने पर ह्यूंदै क्रेटा पर आपको आपको करीब 7.70 से 13.25 फीसदी तक का ब्याज देना पड़ सकता। ऐसे में अगर 7.70 फीसदी की ब्याज दर के हिसाब से जोड़ा जाए तो आपको ह्यूंदै क्रेटा पर 7 साल के लोन पर हर महीने 16,796 रुपये की मासिक EMI देनी पड़ेगी।
Hyundai Creta की क्या है ऑन-रोड कीमत?
ह्यूंदै क्रेटा के बेस वैरिएंट E की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,023,000 रुपये है। लेकिन, अगर ऑन-रोड कीमत की बात करें तो इसमें RTO का 1,27,875 रुपये, इंश्योरेंस का 26,864 रुपये और TCS का 10,230 रुपये शामिल हो जाता है। यानी, इसकी दिल्ली ऑन-रोड कीमत 11.88 लाख रुपये हो जाती है। बता दें कि ऑन-रोड कीमत में हल्का बदलाव हो सकते है।
1 लाख रुपये डाउनपेमेंट पर कितने देना होगा लोन?
Hyundai Creta पर अगर आप 1 लाख रुपये का डाउनपेमेंट देते हैं, तो आपको 10.88 लाख रुपये पर गाड़ी को फाइनेंस करना होगा।
No comments:
Post a Comment