Thursday, January 27, 2022

सिर चढ़कर बोल रहा इस 'स्कूटी' का जादू, 30 दिनों में हाथों-हाथ बिक गए 1 लाख मॉडल January 27, 2022 at 12:07AM

नई दिल्ली।Honda Activa (होंडा एक्टिवा) ने एक बार फिर भारतीय बाजार में अपना दबदबा साबित कर दिया है। दरअसल, दिसंबर महीने की बेस्ट सेलिंग स्कूटरों (best selling scooter) की लिस्ट आ गई है। हर बार की तरह इस बार भी होंडा एक्टिवा ने नंबर 1 का खिताब अपने नाम किया है। होंडा एक्टिवा एक पावरफुल स्कूटर है, जिसे लोग आम भाषा में स्कूटी भी कहते हैं। इस स्कूटर ने पिछले महीने TVS Ntorq (टीवीएस एनटॉर्क), Suzuki Access (सुजुकी एक्सेस) और Hero Pleasure (हीरो प्लेजर) जैसे बेस्ट सेलिंग स्कूटरों को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया। पिछले महीने बिक्री के मामले में TVS Jupiter (टीवीएस जुपिटर) दूसरे नंबर पर रहा।

Honda Activa (होंडा एक्टिवा) दिसंबर महीने में सबसे ज्यादा बिकने (best selling scooter) वाला स्कूटर रहा, जहां इसने TVS Jupiter (टीवीएस जुपिटर), Suzuki Access (सुजुकी एक्सेस) और Hero Pleasure (हीरो प्लेजर) जैसे बेस्ट सेलिंग स्कूटरों को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया


सिर चढ़कर बोल रहा इस 'स्कूटी' का जादू, 30 दिनों में हाथों-हाथ बिक गए 1 लाख मॉडल

नई दिल्ली।

Honda Activa (होंडा एक्टिवा) ने एक बार फिर भारतीय बाजार में अपना दबदबा साबित कर दिया है। दरअसल, दिसंबर महीने की बेस्ट सेलिंग स्कूटरों (best selling scooter) की लिस्ट आ गई है। हर बार की तरह इस बार भी होंडा एक्टिवा ने नंबर 1 का खिताब अपने नाम किया है। होंडा एक्टिवा एक पावरफुल स्कूटर है, जिसे लोग आम भाषा में स्कूटी भी कहते हैं। इस स्कूटर ने पिछले महीने TVS Ntorq (टीवीएस एनटॉर्क), Suzuki Access (सुजुकी एक्सेस) और Hero Pleasure (हीरो प्लेजर) जैसे बेस्ट सेलिंग स्कूटरों को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया। पिछले महीने बिक्री के मामले में TVS Jupiter (टीवीएस जुपिटर) दूसरे नंबर पर रहा।



1 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा Honda Activa ​
1 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा Honda Activa ​

होंडा एक्टिवा को पिछले महीने 1,04,417 लोगों ने खरीदा। दिसंबर 2021 में यह बेस्ट सेलिंग स्कूटर रहा। हालांकि, दिसंबर 2020 के मुकाबले इसकी बिक्री में 22.64 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि दिसंबर 2020 में इसे 1,34,977 लोगों ने खरीदा था।



कोई नहीं है दूर-दूर तक
कोई नहीं है दूर-दूर तक

होंडा एक्टिवा की बंपर बिक्री का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पिछले महीने TVS Jupiter (टीवीएस जुपिटर) बिक्री के मामले में भले ही दूसरा बेस्ट सेलिंग स्कूटर रहा, लेकिन इसे 38,142 लोगों ने खरीदा। यानी टीवीएस जुपिटर और होंडा एक्टिवा की बिक्री में करीब 3 गुना का अंतर है। दिसंबर 2020 के मुकाबले टीवीएस जुपिटर की बिक्री भी घटी है। दिसंबर 2020 में टीवीएस जुपिटर को 38,435 ग्राहकों ने खरीदा था, जो पिछले महीने के मुकाबले 0.76 फीसदी ज्यादा था।



Honda Activa के कितने मॉडल की बिक्री होती है?
Honda Activa के कितने मॉडल की बिक्री होती है?

भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा सीरीज के तीन अलग-अलग मॉडल की बिक्री होती है। इनमें, Honda Activa 6G (होंडा एक्टिवा 6जी), Honda Activa 125 (होंडा एक्टिवा 125) और Honda Activa Anniversary Edition (होंडा एक्टिवा एनीवर्सरी एडिशन) शामिल हैं।



​​​Honda Activa के सभी मॉडल की कीमतें
​​​Honda Activa के सभी मॉडल की कीमतें

Honda Activa 6G की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 69,645 रुपये, जो 71,391 रुपये तक जाती है। वहीं, Honda Activa 125 की शुरुआती कीमत 73,203 रुपये है, जो 80,325 रुपये तक जाती है। Honda Activa के Anniversary Edition की शुरुआती कीमत 71,145 रुपये है, जो 72,891 रुपये तक जाती है।



नंबर 1 और नंबर 3 में कितना है अंतर
नंबर 1 और नंबर 3 में कितना है अंतर

पिछले महीने होंडा एक्टिवा बेस्ट सेलिंग स्कूटर रहा, जहां इसे 1,04,417 लोगों ने खरीदा। वहीं, इस दौरान Suzuki Access बिक्री के मामले में तीसरें नंबर पर रहा, जहां इसे 25,358 लोगों ने खरीदा। दिसंबर 2020 के मुकाबले सुजुकी एक्सेस की बिक्री भी 36.85 फीसदी घटी है। यानी होंडा एक्टिवा और सुजुकी एक्सेस की बिक्री में 3 गुना से भी ज्यादा का अंतर है।




No comments:

Post a Comment