Thursday, January 6, 2022

भारत में इन 20 कारों की सबसे ज्यादा डिमांड, लिस्ट में मारुति, टाटा और ह्यूंदै कंपनी का बोलबाला January 06, 2022 at 01:31AM

नई दिल्ली।Best Cars In India Top 20 List Maruti Tata: हम हर महीने आपके लिए बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट लेकर आते हैं, जिसमें हमारी कोशिश होती है कि पिछले महीने भारत में सबसे ज्यादा बिकीं 20 कारों के बारे में बताएं। साल 2022 शुरू हो चुका है और पिछले महीने यानी दिसंबर 2021 की कार सेल्स रिपोर्ट आ गई है, जिसमें हमेशा की तरह मारुति सुजुकी की कारों को देशवासियों का सबसे ज्यादा प्यार मिला है, यानी मारुति की कारें सबसे ज्यादा बिकी हैं। इसके बाद टाटा मोटर्स और ह्यूंदै समेत अन्य कंपनियां रही हैं। आप भी अगर नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले देख लीजिए कि कौन सी कार सबसे ज्यादा बिकी और टॉप 20 में कौन-कौन सी कारें रहीं? ये भी पढ़ें- मारुति वैगनआर टॉप पर...भारत में दिसंबर 2021 में सबसे ज्यादा बिकनी वाली कार रही मारुति सुजुकी वैगनआर। इस बजट फैमिली कार की पिछले महीने 19,729 यूनिट बिकी है, जो कि वाकई लाजवाब है। इसके बाद मारुति स्विफ्ट और मारुति बलेनो जैसी कारें रहीं। ये सभी कारें शानदार लुक और धांसू फीचर्स से लैस हैं। मारुति सुजुकी की कारें टॉप 3 में रहीं और उसके बाद टाटा मोटर्स की धांसू एसयूवी टाटा नेक्सॉन लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आई और यह अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार रही, जिसकी कुल करीब 12,900 यूनिट बिकी। पांचवें नंबर पर मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती 7 सीटर एमपीवी मारुति सुजुकी अर्टिगा रही, जिसकी कुल 11,840 यूनिट बिकी। तो चलिए, अब आपको भारत की टॉप 20 बेस्ट सेलिंग कारों के बारे में बताते हैं कि इनकी कितनी यूनिट बीते दिसंबर 2021 में बिकी हैं? ये भी पढ़ें- दिसंबर में बिकीं टॉप 20 कारों की लिस्ट...
कारों के नाम दिसंबर 2021 में इतनी यूनिट बिकी
मारुति सुजुकी वैगनआर 19,729 यूनिट
मारुति सुजुकी स्विफ्ट 15,661 यूनिट
मारुति सुजुकी बलेनो 14,458 यूनिट
टाटा नेक्सॉन 12,899 यूनिट
मारुति सुजुकी अर्टिगा 11,840 यूनिट
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 11,170 यूनिट
मारुति सुजुकी डिजायर 10,633 यूनिट
ह्यूंदै वेन्यू 10,360 यूनिट
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा 9,531 यूनिट
मारुति सुजुकी ईको 9,165 यूनिट
टाटा पंच 8,008 यूनिट
ह्यूंदै क्रेटा 7,609 यूनिट
ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियॉस 6,151 यूनिट
मारुति सुजुकी सिलेरियो 5,656 यूनिट
महिंद्रा बोलेरो 5,134 यूनिट
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो 5,150 यूनिट
टाटा अल्ट्रोज 5,009 यूनिट
महिंद्रा एक्सयूवी300 4,260 यूनिट
मारुति सुजुकी एक्सएल6 4,090 यूनिट
किआ सेल्टॉस 4,012 यूनिट
ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment