Monday, January 17, 2022

Yezdi Roadster, Meteor 350 या Hness CB 350 में किसे खरीदें, पढ़ें कम्पेरिजन January 16, 2022 at 11:58PM

नई दिल्ली। () हाल ही में लॉन्च हुई है। भारतीय बाजार में इसका () और () से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम इन तीनों ही बाइक्स का स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इन मोटरसाइकिलों की कीमतों के बारे में भी बताएंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी बाइक सबसे अच्छी रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
  • Yezdi Roadster में पावर के लिए 334 सीसी का सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है।
  • Royal Enfield Meteor 350 में G-सीरीज का 349 सीसी, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है।
  • Honda Hness CB 350 में 348 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल, 4-स्ट्रोक, OHC इंजन दिया गया है।
परफॉर्मेंस
  • Yezdi Roadster का इंजन 29.70 PS का मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 29 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Royal Enfield Meteor 350 का इंजन 20.4 PS की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Honda Hness CB 350 का इंजन 20.8bhp का मैक्सिमम पावर और 30Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन
  • Yezdi Roadster का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • Royal Enfield Meteor 350 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • Honda Hness CB 350 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
डायमेंशन
  • Yezdi Roadster का व्हीलबेस 1440 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी सीट की ऊंचाई 790 मिलीमीटर है।
  • Royal Enfield Meteor 350 का व्हीलबेस 1400 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी सीट की ऊंचाई 765 मिलीमीटर है।
  • Honda Hness CB 350 का व्हीलबेस 1441 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 800 मिलीमीटर है।
फ्यूल क्षमता
  • Yezdi Roadster में 12.5 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • Royal Enfield Meteor 350 में 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
  • Honda Hness CB 350 में ग्राहकों को 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
ब्रेक
  • Yezdi Roadster के फ्रंट में 320 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें डुअल ABS फीचर दिया गया है।
  • Royal Enfield Meteor 350 के फ्रंट में 300 मिलीमीटर और रियर में 270 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। इसमें डुअल ABS फीचर दिया गया है।
  • Honda Hness CB 350 के फ्रंट में 310 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें डुअल ABS फीचर दिया गया है।
सस्पेंशन
  • Yezdi Roadster के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क के साथ क्वाइल स्प्रिंग और रियर में ट्विन शॉक के साथ गैस फिल्ड इमल्शन दिया गया है।
  • Royal Enfield Meteor 350 के फ्रंट में 41 मिलीमीटर का फॉर्क्स टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में ट्विन ट्यूब इमल्शन शॉक अब्जॉर्बर के साथ 6-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड सस्पेंशन दिया गया है।
  • Honda Hness CB 350 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन और रियर में ट्विन रियर शॉक्स सस्पेंशन दिया गया है।
कीमत
  • भारतीय बाजार में Yezdi Roadster (येजदी रोडस्टर) की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,98,142 रुपये है, जो 2,06,142 रुपये तक जाती है।
  • Royal Enfield Meteor 350 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.02 लाख रुपये हो गई है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 2.20 लाख रुपये तक जाती है।
  • Honda Hness CB 350 के DLX वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.96 लाख रुपये है, जो 2.03 लाख रुपये तक जाती है।

No comments:

Post a Comment