Saturday, January 15, 2022

Yezdi Roadster और H'Ness CB 350 में कौन है सबसे धाकड़ बाइक, पढ़ें कम्पेरिजन January 15, 2022 at 12:05AM

नई दिल्ली। Yezdi ने हाल ही में अपनी () को भारत में लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में इसका सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम इन दोनों ही बाइक्स का स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी बाइक सबसे बेस्ट रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
  • Yezdi Roadster में पावर के लिए 334 सीसी का सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है।
  • Honda H'Ness CB 350 में 348 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल, 4-स्ट्रोक, OHC इंजन दिया गया है।
परफॉर्मेंस
  • Yezdi Roadster का इंजन 29.70 PS का मैक्सिमम पावर और 29 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Honda H'Ness CB 350 का इंजन 20.8bhp का मैक्सिमम पावर और 30Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन
  • Yezdi Roadster का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • H'Ness CB 350 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
Yezdi Roadster: वजन
  • येजदी रोडस्टर का वजन 184 किलोग्राम है।
  • Honda H'Ness CB 350 का कर्ब वजन 181 किलोग्राम है।
डायमेंशन
  • Yezdi Roadster का व्हीलबेस 1440 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी सीट की ऊंचाई 790 मिलीमीटर है।
  • Honda H'Ness CB 350 का व्हीलबेस 1441 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 800 मिलीमीटर है।
फ्यूल क्षमता
  • Yezdi Roadster में 12.5 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • Honda की H'Ness CB 350 में ग्राहकों को 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
ब्रेक
  • Yezdi Roadster के फ्रंट में फ्लोटिंग कैलिपर्स के साथ 320 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में फ्लोटिंग कैलिपर्स के साथ 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट और रियर दोनों में ABS फीचर दिया गया है।
  • Honda H'Ness CB 350 के फ्रंट में 310 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) फीचर दिया गया है।
सस्पेंशन
  • Yezdi Roadster के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क के साथ क्वाइल स्प्रिंग दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ट्विन शॉक के साथ गैस फिल्ड इमल्शन दिया गया है।
  • Honda H'Ness CB 350 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन और रियर में ट्विन रियर शॉक्स सस्पेंशन दिया गया है।
कीमत
  • भारतीय बाजार में Yezdi Roadster (येजदी रोडस्टर) की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,98,142 रुपये है, जो 2,06,142 रुपये तक जाती है।
  • Honda H'Ness CB 350 के DLX वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.96 लाख रुपये है, जो 2.03 लाख रुपये तक जाती है।

No comments:

Post a Comment