नई दिल्ली। भारतीय बाजार में लॉन्च के तैयार है। कंपनी इसकी आधिकारिक रूप से बुकिंग 14 जनवरी 2020 से शुरू करेगी। भारतीय बाजार में इसका सीधा और कड़ा मुकाबला (), (महिंद्रा एक्सयूवी700) से लेकर (टाटा सफारी) और Hyundai Alcazar (ह्यूंदै अल्काजार) जैसी गाड़ियों से है। हालांकि, लॉन्च से पहले इसकी ब्राउसर लीक हो गया है। आज हम आपको रिपोर्ट्स के आधार पर इसके लीक स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। लीक ब्राउसर के मुताबिक कंपनी इसे 5 वैरिएंट्स में लॉन्च कर सकती है। इनमें प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस शामिल हो सकते हैं।रिपोर्ट्स के मुताबिक यह तीन इंजन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है। इनमें 1353 सीसी का GDi पेट्रोल इंजन, 1497 सीसी का DPFi पेट्रोल इंजन और 1493 सीसी का GRDi डीजल इंजन शामिल हैं। परफॉर्मेंस की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके,
- 1353 सीसी का GDi पेट्रोल इंजन में 6000 आरपीएम पर 140 PS का पावर और 1500 से 3200 आरपीएम पर 242 Nm का टॉर्क
- 1497 सीसी का DPFi पेट्रोल इंजन में 6300 आरपीएम पर 115 PS का पावर और 4500 आरपीएम पर 114 Nm का टॉर्क
- 1493 सीसी का GRDi डीजल इंजन 4000 आरपीएम पर 115 PS का पावर और 1500 से 2750 आरपीएम पर 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा।
No comments:
Post a Comment