Sunday, November 28, 2021

इस सिडैन ने मार्केट में मचाया तहलका, 546% पर्सेंट बढ़ गई सेल, विदेशों में भी तगड़ी डिमांड November 27, 2021 at 11:22PM

नई दिल्ली अक्टूबर महीने में भारत से कुल 39,666 गाड़ियों को दुनिया के बाकी बाजारों में एक्सपोर्ट किया गया है, इस साल इंडिया से 18 फीसदी ज्यादा कारें पिछले साल के मुकाबले एक्सपोर्ट की गई हैं। एक्सपोर्ट की गई कारों की लिस्ट मारुति सुजुकी का दबदबा रहा और टॉप 10 में से पांच गाड़ियां अकेले मारुति सुजुकी की हीं हैं। जबकि दो कारें ह्यूंदै की,किआ, निसान और होंडा की एक-एक कार टॉप 10 एक्सपोर्ट की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं है। इस महीने सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली कार भी रही। 546.33 फीसदी बढ़ी सेल पिछले महीने इस कार की 5,636 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुई, जो अक्टूबर 2020 की 872 यूनिट्स के मुकाबले में 546.33 फीसदी ज्यादा हैं। भारत में यह कार बेहद पॉप्युलर है और कंपनी के लिए हर महीने अच्छे सेल्स फिगर जेनेरेट करती है। मारुति डिजायर में आ रही CNG कंपनी मारुति डिजायर में CNG किट लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने Maruti Dzire CNG की टेस्टिंग भी भारत में शुरू कर दी है। कंपनी ने अपने डीजल मॉडल्स फिलहाल बंद कर रखे हैं। BS6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद कंपनी ने डीजल इंजन बंद करने का फैसला किया था। ज्यादा पावरफुल हाइब्रिड इंजन लाइनअप कंपनी न सिर्फ अपने मॉडल्स को CNG के साथ अपडेट करना चाहती है बल्कि ज्यादा स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन भी लाने की तैयारी कर रही है। जिनका इस्तेमाल कंपनी अपने आने वाले प्रॉडक्ट्स में करेगी।

1 comment:

  1. Assignments have always been one of the constant headaches for students. So, naturally, many of them look for some reliable assignment help service to ease themselves. But adapting the writing measures of professionals is always better than hiring professionals. Also, your skills will stay with you and help you deliver better results each time.
    our services-
    paper help
    assignments help Brisbane
    assignment writer
    paraphrasing tool

    ReplyDelete