Friday, November 19, 2021

लॉन्च से पहले 2022 Hyundai Creta Facelift के बारे में सबकुछ जानें, देखें फोटो November 19, 2021 at 01:04AM

नई दिल्ली।Hyundai Creta Facelift Launch Price Features Image: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी (Best Selling SUV) में से एक ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta) जल्द ही नए अवतार में लॉन्च होने वाली है, जो कि 2022 ह्यूंदै क्रेटा फेसलिफ्ट (2022 Hyundai Creta Facelift) है। बीते दिनों इंडोनेशिया में ऑटो शो (GIIAS 2021) में ह्यूंदै मोटर्स ने इसे अनवील किया। अगले साल भारत में लॉन्च होने जा रही इस धांसू मिड साइज को ज्यादा स्पोर्टी लुक के साथ ही लेटेस्ट फीचर्स से साथ पेश किया गया है। (Photo- ZigWheels)

भारत में 2022 ह्यूंदै क्रेटा फेसलिफ्ट (2022 Hyundai Creta Facelift) अगले साल लॉन्च होगी। ह्यूंदै मोटर्स की अपकमिंग क्रेटा फेसलिफ्ट काफी अग्रेसिव लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस है। क्रेटा के मौजूदा मॉडल की भारत में बंपर बिक्री होती है। देखें डिटेल्स।


लॉन्च से पहले 2022 Hyundai Creta Facelift के बारे में सबकुछ जानें, देखें फोटो

नई दिल्ली।
Hyundai Creta Facelift Launch Price Features Image:

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी (Best Selling SUV) में से एक ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta) जल्द ही नए अवतार में लॉन्च होने वाली है, जो कि 2022 ह्यूंदै क्रेटा फेसलिफ्ट (2022 Hyundai Creta Facelift) है। बीते दिनों इंडोनेशिया में ऑटो शो (GIIAS 2021) में ह्यूंदै मोटर्स ने इसे अनवील किया। अगले साल भारत में लॉन्च होने जा रही इस धांसू मिड साइज को ज्यादा स्पोर्टी लुक के साथ ही लेटेस्ट फीचर्स से साथ पेश किया गया है। (Photo- ZigWheels)



लुक काफी अग्रेविस
लुक काफी अग्रेविस

क्रेटा फेसलिफ्ट का फ्रंट लुक देखने में कंपनी की प्रीमियम एसयूवी Hyundai Tucson जैसा है, जिसमें डीआरएल फ्रंट ग्रिल में इंटिग्रेटेड है। इसमें रिडिजाइन्ड बंपर के साथ ही कई खास एक्सटीरियर बदवाल देखने को मिलेंगे।



छोटे-मोटे कई बदलाव दिखेंगे
छोटे-मोटे कई बदलाव दिखेंगे

2022 ह्यूंदै क्रेटा फेसलिफ्ट में रिडिजाइन्ड टेललैंप के साथ ही साइड प्रोफाइल में कुछ छोटे-मोटे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, पहले जैसी ही अलॉय व्हील क्रेटा फेसलिफ्ट में भी देखने को मिलेगी।



केबिन में नए कलर ऑप्शंस
केबिन में नए कलर ऑप्शंस

अगले साल भारत में लॉन्च होने जा रही क्रेटा फेसलिफ्ट के इंटीरियर को 2 दो नए कलर ऑप्शंस ऑल ब्लैक और ब्लैक/ब्राउन में पेश किया जा सकता है। हालांकि, डैशबोर्ड में बदलाव की गुंजाइश नहीं है। इसका टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम 10.25 इंच का होगा।



इंजन ऑप्शंस देखें
इंजन ऑप्शंस देखें

क्रेटा फेसलिफ्ट के इंजन और पावर की बात करें तो इसे 1.5 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल के साथ ही 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑप्शनल CVT के साथ ही 6 स्पीड iMT ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलेंगे।



अडवांस फीचर्स
अडवांस फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो अपकमिंग क्रेटा फेसलिफ्ट में पैनेरोमिक सनरूफ, बोस साउंड सिस्टम, ड्राइव और ट्रैक्शन मोड, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री और पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन के साथ ही अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है।



सेफ्टी फीचर्स भी खूब
सेफ्टी फीचर्स भी खूब

क्रेटा फेसलिफ्ट के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल समेत अन्य फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।




No comments:

Post a Comment