नई दिल्ली।Kia New Car Kia Carens Launch Price Features: भारत में किआ सेल्टॉस (Kia Seltos), किआ सॉनेट (Kia Sonet) और किआ कार्निवल (Kia Carnival) जैसी धांसू एसयूवी और लग्जरी एमपीवी (SUV And Luxury MPV) कारों से जलवा बिखेर रही किआ मोटर्स (Kia Motors) जल्द ही नई कार लॉन्च करने वाली (Kia New car In India) है। किआ की अपकमिंग कार एमपीवी सेगमेंट की होगी और वह बेस्ट सेलिंग एमपीवी मारुति एर्टिगा (Maruti Ertiga) के साथ ही महिंद्रा मराजो (Mahindra Marazzo), मारुति एक्सएल6 (Maruti XL6) और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) जैसी धांसू एमपीवी से होगा। ये भी पढ़ें- किआ की अपकमिंग एमपीवी से आगामी 16 दिसंबर को पर्दा उठेगा। किआ की नई एमपीवी 6 या 7 सीटर ऑप्शन के साथ आ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसे Kia Carens नाम से मार्केट में पेश किया जा सकता है। पहले चर्चा थी कि इसे Kia KY नाम से लॉन्च किया जा सकता है। आइए, आपको लॉन्च से पहले किआ की अपकमिंग एमपीवी के बारे में 5 खास बातें बताते हैं, जिससे आपको किआ की अगली कार के बारे में बहुत कुछ पता चल जाएगा। ये भी पढ़ें-
- -किआ कैरेन्स के संभावित लुक और फीचर्स की बात करें तो टेस्टिंग के दौरान लीक इमेज के मुताबिक यह किआ की बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी से बड़ी होगी। ऐसे में निश्चित रूप से यह तीन कतारों वाली एमपीवी होगी, जिसे 6 या सीटर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
- -किआ की अपकमिंग एमपीवी को कंपनी के सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल, नई एलईडडी फॉग लैंप और चौड़े एयरडैम्स के साथ ही नई अलॉय व्हील्ज और एलईडी टेललैंप के साथ पेश किया जा सकता है। ऐसे में यह देखने में तो काफी लेटेस्ट डिजाइन वाली लग रही है।
- - किआ की भारत में चौथी कार में फीचर्स की भरमार देखने को मिल सकती है, जिनमें इलेक्ट्रोनिक सीट कंट्रोल बटन, अलग-अलग एसी कंट्रोल, बड़ा सा सनरूफ और कई खास एक्सटीरियर और इंटीरियर फीचर्स दिखेंगे, जो लोगों को बेहद पसंद आ सकते हैं।
- - अपकमिंग किआ कैरेन्स में एप्पल कार प्ले और एंड्ऱॉइड ऑटो सपोर्ट वाला बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, UVO कनेक्टेड कार फीचर, एंबिएंट लाइटिंग समेत कई अडवांस खूबियां देखने को मिल सकती है। कहां तो ये भी जा रहा है कि इसमें ऑटोनोमस फीचर्स भी होंगे।
- किआ की अपकमिंग एमपीवी के इंजन और पावर की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 2.0 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर डीजल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि क्रमश: 159bhp और 115bhp तक की पावर जेनरेट कर सकता है। इसे 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment