नई दिल्ली।New Electric Car Porsche Taycan EV Launch India, Porsche Macan Facelift Launch: भारत में बजट इलेक्ट्रिक कारों (Budget Electric Cars) के साथ ही लग्जरी और सुपरकार सेगमेंट की इलेक्ट्रिक कारें (Luxury Electric Car) भी लॉन्च होने लगी हैं। बीते दिनों ऑडी ई-ट्रोन (Audi E-Tron) लॉन्च होने के बाद अब भारत में लग्जरी कार निर्माता कंपनी पोर्श ने भी भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार पोर्श टायकन ईवी (Porsche Taycan EV) लॉन्च कर दी है। इसी के साथ पोर्श ने अपनी पॉपुलर कार मकान का भी बेहतर वर्जन यानी मकान फेसलिफ्ट (Porsche Macan Facelift) लॉन्च कर दिया है। ये भी पढ़ें- कीमत कितनी?भारत में पोर्श की इलेक्ट्रिक सुपरकार पोर्श टायकन (Porsche Taycan) को 4 ट्रिम लेवल में पेश किया गया है, जो कि Porsche Taycan, Porsche Taycan 4S, Porsche Taycan Turbo और Porsche Taycan Turbo S है। कीमत की बात करें तो पोर्श टायकन को भारत में 1.5 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया गया है। वहीं, Porsche Macan Facelift को भारत में 83.21 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया गया है। भारत में पोर्श टायकन का मुकाबला Audi e-tron GT, Jaguar F-Pace और Mercedes-AMG GLC 43 Coupe जैसी इलेक्ट्रिक कारों से है। ये भी पढ़ें- पावर, स्पीड और बैटरी रेंजPorsche Taycan EV के अलग-अलग ट्रिम की पावर अलग-अलग है, जिसमें Taycan EV 408PS तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं, Taycan 4S EV 571PS तक की पावर जेनरेट कर सकता है। Taycan Turbo EV 680PS तक की पावर जेनरेट कर सकता है, वहीं Taycan Turbo S EV 761PS तक की पावर जेनरेट कर सकता है। टायकन को 79.2kWh और 93.4kWh की बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है। वहीं स्पीड की बात करें तो इसे 0-100 तक की स्पीड में जाने में 2.8 सेकेंड से 5.4 सेकेंड तक का वक्त लगता है। ये भी पढ़ें- 23 मिनट में 80 फीसदी चार्जपोर्श टायकन की बैटरी रेंज की बात करें तो कंपनी के दावे के मुताबिक टायकन ट्रिम की बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 484 किलोमीटर तक की है। वहीं सबसे कम बैटरी रेंज Taycan Turbo S की है, जो कि सिंगल चार्ज पर 420 किलोमीटर तक चल सकती है। इसकी चार्जिंग की बात ही निराली है। कंपनी का दावा है कि इसे फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर महज 23 मिनट में 5 से 80 फीसदी तक चार्ज कर सकते हैं। शानदार लुक और डिजाइन वाली इस इलेक्ट्रिक सुपरकार में 10.9 इंच का डुअल टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही कई खास फीचर्स भी हैं। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment