नई दिल्ली। अगर आप इस दिवाली (Diwali) नई बाइक या स्कूटर खरीदने वाले हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको उन टू-व्हीलर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हुए हैं। इनमें (), KTM RC सीरीज की (केटीएम आरसी 125) और 2022 KTM RC 200 (केटीएम आरसी 200) के साथ () सीरीज की दो मोटरसाइकिलें ( एन250) और (बजाज पल्सर एफ250) शामिल हैं। आज हम आपको इनके परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप अपनी पसंद का टू-व्हीलर इस दिवाली खुद चुन सकेंगे। तो डालते हैं एक नजर... TVS Jupiter 125 (टीवीएस जुपिटर 125) टीवीएस जुपिटर 125 में 124.8 सीसी की सिंगल सिलिंडर, 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6500 आरपीएम पर 8.04 bhp की मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 10.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। भारतीय बाजार में यह ऑरेंज, ब्लू और ग्रे कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें 5.1 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
- TVS Jupiter 125 (टीवीएस जुपिटर 125) के शीट मेटल वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 73,400 रुपये है। वहीं, इसके ड्रम अलॉय वैरिएंट की कीमत 76,800 रुपये है। जबकि, इसके डिस्क वैरिएंट की कीमत 81,300 रुपये है।
- Bajaj Pulsar N250 (बजाज पल्सर एन250) की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपये है।
- Bajaj Pulsar F250 (बजाज पल्सर एफ250) एक सेमी-फेयर्ड स्ट्रीट रेसर बाइक है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये है।
- 2022 KTM RC 125 (केटीएम आरसी 125) की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.82 लाख रुपये है।
- 2022 KTM RC 200 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.09 लाख रुपये है।
No comments:
Post a Comment