Friday, October 22, 2021

6 लाख रुपये से सस्ती Tata Punch या Maruti Suzuki Ignis में किसे खरीदें? महज 2 मिनट में करें फैसला October 21, 2021 at 09:48PM

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपनी (टाटा पंच) को अभी हाल ही मे लॉन्च किया है। भारत की दिग्गज कार निर्माता की यह तीसरी ऐसी कार है, जिसे Global NCAP की तरफ से कार क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी गई है। कंपनी ने इसे 4 वैरिएंट्स में उतारा है। का भारतीय बाजार में () से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम इन दोनों कारों का स्पेसिफिकेशन ( specification comparison) कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
  • Tata Punch माइक्रो एसयूवी में पावर के लिए 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है।
  • Maruti Suzuki Ignis में पावर के लिए 1197 सीसी का 4-सिलिंडर वाला VVT पेट्रोल इंजन दिया गया है।
पावर परफॉर्मेंस
  • Tata Punch का इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Maruti Suzuki Ignis का इंजन 6000 आरपीएम पर 83 PS का पावर और 4200 आरपीएम पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन
  • Tata Punch में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है।
  • Maruti Suzuki Ignis में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है।
कलर वेरिएंंट्स
  • Tata Punch कुल 7 कलर ऑप्शन्स में आती है।
  • Maruti Suzuki Ignis कुल 9 कलर ऑप्शन्स में आती है।
फ्यूल क्षमता
  • Tata Punch में 37 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।
  • Maruti Suzuki Ignis में 32 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।
डायमेंशन
  • Tata Punch की लंबाई 3827 मिलीमीटर, चौड़ाई 1742 मिलीमीटर और ऊंचाई 1615 मिलीमीटर है। इसमें 2445 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है।
  • Maruti Suzuki Ignis की लंबाई 3700 मिलीमीटर, चौड़ाई 1690 मिलीमीटर और ऊंचाई 1595 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2435 मिलीमीटर है।
ब्रेक
  • Tata Punch के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
  • Maruti Suzuki Ignis के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया है।
सस्पेंशन
  • Tata Punch के फ्रंट में इंडीपेंडेंट, लोवर विशबोन, क्वाइल स्प्रिंग के साथ Mcpherson Strut दिया गया है। वहीं, इसके रियर में सेमी-इंडीपेंडेंट ट्विस्ट बीम के साथ क्वाइल स्प्रिंग और शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है।
  • Maruti Suzuki Ignis के फ्रंट में McPherson Strut दिया है। वहीं, इसके रियर में टॉर्सन बीम दिया है।
कीमत
  • Tata Punch की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है।
  • Maruti Suzuki Ignis की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.11 लाख रुपये है।

No comments:

Post a Comment