नई दिल्ली।Kia Seltos SUV All Variants Price Features Sale: भारत में बीते 2-3 वर्षों के दौरान SUV सेगमेंट की छोटी-बड़ी कारों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ी है और Kia Motors, MG Motors जैसी विदेशी कंपनियों के आने के बाद तो जैसे हंगामा मच गया है। हालांकि, Tata Motors और Mahindra जैसी कंपनियों ने भी लोगों के सामने जबरदस्त विकल्प पेश किए हैं, लेकिन पिछले महीने यानी सितंबर 2021 में बेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में Kia Seltos ने बाजी मार ली। शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस यह कार करीब 3 साल से भारतीय मार्केट में जलवा बिखेर रही है और पिछले महीने भी इसकी 9,583 यूनिट बिकी है और यह एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। ये भी पढ़ें- भारत में सेल्टॉस के लाखों दीवानेकाफी डिमांड और लोगों का प्यार देखकर किआ मोटर्स ने बीते दिनों Kia Seltos X Line मॉडल लॉन्च किए, जिसमें बेहतर लुक और फीचर्स देखने को मिलते हैं। आप भी अगर इस फेस्टिवल सीजन किआ सेल्टॉस खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको सेल्टॉस के सभी वेरिएंट्स की कीमत के साथ ही इनकी प्रमुख खासियतों के बारे में भी बताएंगे। किआ सेल्टॉस को भारत में 18 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसके बेस वेरिएंट की कीमत 9.95 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 18.10 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- पावरफुल और लेटेस्ट फीचर्स से भरपूर 5 सीट किआ सेल्टॉस में 1497 cc तक का इंजन लगा है, जो कि 138 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। किआ मोटर्स का दावा है कि सेल्टॉस की माइलेज 20.8 kmpl तक की है। किआ सेल्टॉस में लेटेस्ट फीचर्स की भरमार है। ये भी पढ़ें- कीमत 9.95 लाख से लेकर 18.10 लाख तकKia Seltos के सभी वेरिएंट्स की कीमतों की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट Kia Seltos HTE G पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 9.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। वहीं Kia Seltos HTE D डीजल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 10.65 लाख रुपये है। Kia Seltos HTK G पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 10.84 लाख रुपये है। वहीं, Kia Seltos HTK Plus G पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 11.89 लाख रुपये है। Kia Seltos HTK D मैनुअल डीजल वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये है। Kia Seltos HTK Plus iMT पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 12.29 लाख रुपये है। Kia Seltos HTK Plus D डीजल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 13.19 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- कुल 18 वेरिएंट्सKia Seltos HTX G पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 13.75 लाख रुपये है। वहीं Kia Seltos HTK Plus AT डीजल वेरिएंट की कीमत 14.15 लाख रुपये है। Kia Seltos HTX IVT G पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 14.75 लाख रुपये है। Kia Seltos HTX D डीजल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 14.95 लाख रुपये है। Kia Seltos GTX Option पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 15.45 लाख रुपये है। Kia Seltos HTX Plus D मैनुअल डीजल वेरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- सेल्टॉस एक्स लाइन की बात ही अलग हैKia Seltos GTX Plus मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 16.75 लाख रुपये है। वहीं, Kia Seltos GTX Plus DCT पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 17.54 लाख रुपये है। Kia Seltos X-Line DCT पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 17.79 लाख रुपये, Kia Seltos GTX Plus AT D ऑटोमैटिक डीजल वेरिएंट की कीमत 17.85 लाख रुपये और आखिर में Kia Seltos X-Line AT D वेरिएंट की कीमत 18.10 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment