नई दिल्ली। Colors: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Tata Motors की Micro SUV Tata Punch से पर्दा उठ ही गया। देसी कंपनी टाटा मोटर्स की इस छोटी एसयूवी का लोगों को बेसब्री से इंतजार था और टाटा ने भी लोगों की उम्मीदों का खास खयाल रखते हुए नई माइक्रो एसयूवी को बेहतरीन लुक और शानदार फीचर्स के साथ ही पावरफुल इंजन के साथ पेश किया है, जिसकी भारत में कई पॉपुलर हैचबैक, सिडैन और कॉम्पैक्ट एसयूवी से टक्कर होने वाली है, जिनमें Maruti Ignis, Mahindra KUV100, Hyundai i20, Honda Amaza, Maruti Baleno, Renault Kiger और Nissan Magnite प्रमुख हैं। ये भी पढ़ें- 4 ट्रिम ऑप्शंसफेस्टिवल सीजन की शुरुआत होने वाली है और इससे पहले टाटा पंच अनवील कर टाटा मोटर्स ने लोगों के सामने एक ऐसा विकल्प रखा है, जो कि कम दाम में बेहतर फीचर्स वाली पावरफुल एसयूवी साबित हो सकती है। Tata Punch को Pure, Adventure, Accomplished और Creative जैसे 4 ट्रिम ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। अनवील होते ही टाटा पंच की ऑफिशल बुकिंग भी शुरू हो गई है और आप 21 हजार रुपये देकर इस माइक्रो एसयूवी को बुक करा सकते हैं। दीवाली के आसपास इसकी डिलिवरी शुरू हो सकती है। ये भी पढ़ें- अल्फा आर्किटेक्चर पर बेस्डTata Punch माइक्रो एसयूवी को Altroz की तरह ही ALFA (Agile, Light, Flexible और Advanced) आर्किटेक्चर पर डिवेलप किया गया है। पंच को 90 डिग्री वाइड ओपनिंग डोर के साथ पेश किया गया है। पंच का ग्राउंड क्लियरेंस 187 mm का है और इसका बूट स्पेस 366 लीटर है। टाटा मोटर्स के IMPACT 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर बेस्ट इस माइक्रो एसयूवी में 16 इंच की डुअल टोन अलॉय व्हील्ज लगी हैं। कलर ऑप्शन Tata Punch को 7 कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है, जो कि Tropical Mist, Orcus White, Daytona Grey, Atomic Orange, Meteor Bronze, Tornado Blue और Calypso Red हैं। टाटा पंच को Rhythm Pack, iRa Pack और Dazzle Pack जैसे कस्टम पैक के साथ पेश किया गया है, जिसमें ग्राहकों के पास बेहतर पंच चुनने का मौका होगा। ये भी पढ़ें- इंजन और ट्रांसमिशन Tata Punch को 1.2 लीटर 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो कि 85bhp की पावर और 113Nm पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यही इंजन ऑल्ट्रोज और टिएगो ट्विन्स में भी लगा है। पंच को 5 स्पीड मैनुअल और AMT (Automated Manual Transmission) ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि टाटा पंच को महज 6.5 सेकेंड में 0-60kmph की स्पीड से चला सकते हैं, वहीं 0-100kmph जाने में इसे 16.5 सेकेंड्स लगेंगे। देखने में काफी शानदार टाटा पंच में स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन के साथ ही LED इंडिकेटर्स, स्लीक ब्लैक ग्रिल, डुअल टोन बंपर, ट्राई ऐरो पैटर्न के साथ बड़ा एयर इनटेक, रूफ रेल्स, साइड क्लैडिंग, रैप अराउंड टेललाइट्स, LED DRL लगे हैं। पंच का डिजाइन टाटा हैरियर से काफी इंस्पायर्ड है और यह माइक्रो एसयूवी देखने में काफी शानदार है। ये भी पढ़ें- फीचर्स की भरमार फीचर्स की बात करें तो Tata Punch में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 7 इंच का Harman टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल टोन इंटीरियर, ब्लू कलर्स एसी वेंट्स, पावर्ड ORVMs, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, स्टार्ट स्टॉप बटन, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, रेन स्वाइपिंग सेंसर के साथ ही प्रोजेक्टर हेडलैंप्स जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो टाटा पंच में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS, EBD, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोस, स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर के साथ ही iRA कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी भी होगी, जो कि 27 कनेक्टेड कार फीचर्स से लोडेड होगी। इसमें रिमोट कंट्रो, गेमिफिकेशन, वीइकल सिक्यॉरिटी, अलर्ट एंड लोकेशन बेस्ड सर्विस और लाइव वीइकल डायग्नोसिस जैसे फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment