Wednesday, August 18, 2021

6.32 लाख रुपये में कितनी पैसा वसूल कार है नई Honda Amaze, दो मिनट में खुद करें फैसला August 18, 2021 at 05:56PM

नई दिल्ली। ( फेसलिफ्ट) भारत में लॉन्च हो गई है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.32 लाख है, जो 11.15 लाख रुपये (Honda Amaze Price) तक जाती है। होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने अपनी नई सेडान में कॉस्मैटिक बदलाव के साथ कई नए अपडेट्स दिए गए हैं। आज हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स (Honda Amaze Specifications) के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इसकी कीमतों (Honda Amaze Price) के बारे में भी बताएंगे। ताकी, आप खुद तय कर सकें कि आपके बजट में यह कैसी कार है। तो डालते हैं एक नजर... 2021 Honda Amaze Facelift: वैरिएंट्स होंडा अमेज फेसलिफ्ट तीन वैरिएंट्स (Honda Amaze Variants) में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें E, S और VX शामिल हैं। 2021 Honda Amaze Facelift: परफॉर्मेंस पेट्रोल
मैनुअल ट्रांसमिशन CVT
टाइप 4 सिलिंडर SOHC i-VTEC 4 सिलिंडर SOHC i-VTEC
सीसी 1199 1199
वाल्व 16 16
पावर 6000 आरपीएम पर 90 PS की मैक्सिमम पावर 6000 आरपीएम पर 90 PS की मैक्सिमम पावर
टॉर्क 4800 आरपीएम पर 110 Nm का पीक टॉर्क 4800 आरपीएम पर 110 Nm का पीक टॉर्क
डीजल
मैनुअल ट्रांसमिशन CVT
टाइप 4 सिलिंडर DOHC i-DTEC 4 सिलिंडर DOHC i-DTEC
सीसी 1498
वाल्व 16 16
पावर 6000 आरपीएम पर 90 PS की मैक्सिमम पावर 6000 आरपीएम पर 90 PS की मैक्सिमम पावर
टॉर्क 4800 आरपीएम पर 110 Nm का पीक टॉर्क 4800 आरपीएम पर 110 Nm का पीक टॉर्क
2021 Honda Amaze Facelift: माइलेज
1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन 1.5-लीटर i-DTEC पेट्रोल इंजन
18.6 किलोमीटर प्रति लीटर 24.7 किलोमीटर प्रति लीटर
2021 Honda Amaze Facelift: सीटिंग क्षमता इसमें पांच लोग एक साथ बैठ सकते हैं। 2021 Honda Amaze Facelift: फ्यूल क्षमता इसमें 35 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। 2021 Honda Amaze Facelift: डायमेंशन
लंबाई चौड़ाई ऊंचाई व्हीलबेस
3,995 मिलीमीटर 1,695 मिलीमीटर 1,498 - 1,501 मिलीमीटर 2,470 मिलीमीटर
2021 Honda Amaze Facelift: सस्पेंशन
फ्रंट रियर
क्वाइल स्प्रिंग, McPherson Strut क्वाइल स्प्रिंग, Torsion Bar
2021 Honda Amaze Facelift: ब्रेक
फ्रंट रियर
डिस्क ब्रेक ड्रम ब्रेक
2021 Honda Amaze Facelift: कलर ऑप्शन्स होंडा कार्स इंडिया ने अपनी नई सेडान को भारतीय बाजार में पांच कलर ऑप्शन्स के साथ उतारा है। इनमें मेटेरॉइड ग्रे, प्लेटिनम पर्ल व्हाइट, रेडिएंड रेड, लुनार सिल्वर और गोल्डन ब्राउन शामिल हैं। 2021 Honda Amaze Facelift: कीमत
1.2 लीटरपेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन 1.2 लीटरपेट्रोल CVT 1.5 लीटरडीजल मैनुअल ट्रांसमिशन 1.5 लीटरडीजल CVT
नई Amaze VX 8,22,000 रुपये 9,05,000 रुपये 10,25,000 रुपये 11,15,000 रुपये
नई Amaze S 7,16,000 रुपये 8,06,000 रुपये 9,26,000 रुपये
नई Amaze E 6,32,000 रुपये

No comments:

Post a Comment