नई दिल्ली। एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने आधिकारिक रूप से अपनी () फुल साइज एसयूवी का नया 7-सीटर Savvy वैरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। इस वैरिएंट ()में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) और इंटेलिजेंट 4-व्हील ड्राइव जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 37.28 लाख रुपये रखी है। बता दें कि इससे पहले Savvy ट्रिम में ग्राहकों को केवल 6-सीट कंफीग्रेशन मिलता था। MG Gloster Savvy 7-सीटर ट्रिम की कीमतें
6-सीटर |
7-सीटर |
37.28 लाख रुपये |
37.28 लाख रुपये |
Sharp ट्रिम की कीमतें
6-सीटर |
7-सीटर |
35.78 लाख रुपये |
35.78 लाख रुपये |
नोट- सभी एक्स-शोरूम कीमतें हैं इस फ्लैगशिप एसयूवी का 7-सीटर मॉडल अब Super, Sharp और Savvy ट्रिम्स में उपलब्ध है। लुक और मैकेनिकल फ्रंट पर इस एसयूवी में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। नए 7-सीट Savvy वैरिएंट के बीच वाले रो में बेंच सीट दी गई है। नए 7-सीटर Savvy वैरिएंट में पावर के लिए मौजूदा 2.0-लीटर, ट्विन-टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 215 bhp की मैक्सिमम पावर और 480 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें इंटेलिजेंट 4-व्हील ड्राइव के साथ 7 टेरेन मोड्स दिए गए हैं। इनमें Snow, Mud, Sand, Sport, Rock, Eco और Auto शामिल हैं। बता दें कि इस एसयूवी के Super और Smart ट्रिम्स में 2.0-लीटर का टर्बो डीजल का भी विकल्प मिलता है। हालांकि, 2.0-लीटर वाला ट्विन टर्बो डीजल केवल Sharp और Savvy ट्रिम्स में मिलता है। चीन अधिकृत ब्रिटिश कार निर्माता ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी MG Gloster को पिछले साल अक्तूबर महीने में लॉन्च किया था। इसमें ADAS के साथ एडाप्टिव क्रूजर कंट्रोल सिस्टम, ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट, फॉर्वर्ड कॉलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमर्जेंसी ब्रेकिंग और ब्लाइंड स्पॉट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।इसके अलावा इसमें 12.3-इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है। इसमें LED हेडलाइट्स, LED DRLs, 19-इंच अलॉय व्हील्स के साथ LED टेललाइट्स दिए गए हैं। भारतीय बाजार में MG Gloster का अपने सेगमेंट में Toyota Fortuner, Ford Endeavour, Isuzu MU-X और Mahindra Alturas G4 जैसी एसयूवी गाड़ियों से सीधा और कड़ा मुकाबला है। बता दें कि MG Gloster के बेस Super वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 29.98 लाख रुपये है, जो इसके टॉप-ऑफ-द-लाइन Savvy ट्रिम पर 37.28 लाख रुपये तक जाती है।
No comments:
Post a Comment