आज हम आपको उन चार कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है। इन कारों में Renault Kiger (रेनो किगर), 2021 Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट) से लेकर 2021 Kia Seltos (2021 किया सेल्टॉस) और 2021 Kia Sonet (किया सोनेट) शामिल हैं।
नई दिल्ली।
अगर आप 10 लाख रुपये से कम कीमत में एक नई कार खरीदना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर आपको पूरी पढ़नी चाहिए। दरअसल, आज हम आपको उन चार कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है। इन कारों में Renault Kiger (रेनो किगर), 2021 Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट) से लेकर 2021 Kia Seltos (2021 किया सेल्टॉस) और 2021 Kia Sonet (किया सोनेट) शामिल हैं।
Renault Kiger
रेनो किगर भारतीय बाजार में 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है।इसमें बेहतर राइडिंग के लिए Eco, Normal और Sport जैसे तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड EASY-R AMT और X-Tronic-CVT का भी विकल्प मिलता है। यह कार चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें RXE, RXL, RXT और RXZ शामिल है। यह सबकॉम्पैक्ट एसयूवी CMF-A प्लेटफॉर्म पर काम करती है, जिस पर पहले से Renault Triber काम करती आ रही है।
भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.64 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 10.08 लाख रुपये तक जाती है।
2021 Maruti Suzuki Swift
2021 मारुति सुजुकी स्विफ्ट में नए जेनरेशन का 1.2-litre डुअल जेट VVT पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो मारुति की प्रीमियम हैचबैक Baleno में मिलता है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 88 bhp की पावर और 4200 आरपीएम पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। नए इंजन में आइडियल स्टार्ट स्टॉप (ISS) तकनीक दी गई है, जिससे कारण इसमें पहले के मुकाबले ज्यादा माइलेज मिलता है। इसके मैनुअल वेरिएंट में ARAI सर्टिफाइड 23.20 kmpl का माइलेज और AMT वर्जन में 23.76 kmpl का माइलेज मिलता है।
2021 Maruti Suzuki Swift Facelift की भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.73 लाख रुपये है।
2021 Kia Seltos
2021 किया सेल्टॉस भारतीय बाजार में कुल 16 वेरिएंट्स में आती है। इसमें Kia का नया ब्रांड लोगो और 17 नए अपडेट्स दिए गए हैं। इसमें अब ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में शिफ्टर भी मिलेगा।ग्राहकों को इसमें 1.5-लीटर स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल, 1.4-लीटर स्मार्टस्ट्रीम T-GDI पेट्रोल, और 1.5-लीटर CRDi VGT डीजल का विकल्प मिलता है। नई Seltos मेंअब iMT तकनीक को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें नया 1.4T-GDI Petrol GTX (O) प्रीमियम वेरिएंट भी शामिल किया गया है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल, इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (iVT), 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर, 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक और 6-स्पीड iMT (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) का विकल्प मिलता है।
2021 Kia Seltos की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये है।
2021 Kia Sonet
2021 किया सोनेट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में 17 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें Kia का नया ब्रांड लोगो और 17 नए अपडेट्स दिए गए है।अब ग्राहकों को इसमें HTX ट्रिम भी मिलेगा। पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो T-GDi पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। इसके अलावा इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर, 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है।
2021 Kia Sonet की भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये है।
No comments:
Post a Comment