नई दिल्ली। (यामाहा मोटर इंडिया) ने अपनी 2021 और 2021 मोटरसाइकिलों को भारत में लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में FZ-FI की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,03,700 रुपये है, जो मौजूदा मॉडल से 1000 रुपये ज्यादा महंगी है। वहीं, की कीमत में 2,500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,07,200 रुपये है। Yamaha FZ सीरीज: पावर परफॉर्मेंस 2021 Yamaha FZ-FI और 2021 Yamaha FZS-FI में पावर के लिए 149सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 2-वाल्व, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इन मोटरसाइकिलों में दिया गया इंजन 12.4PS का मैक्सिमम पावर और 13.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इन बाइक्स का इंजन 5-स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स से लैस है। Yamaha FZ सीरीज: वजन दोनों ही मोटरसाइकिलों अब 2 किलोग्राम हल्की हो गई हैं। इनका वजन 135 किलोग्राम है। Yamaha FZ सीरीज: नए फीचर्स यामाहा ने अपनी FZ सीरीज की इन दो मोटरसाइकिलों में साइड स्टैंड इंजन कटऑफ स्विच दिया गया है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से इन बाइक्स में इन-बिल्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है। यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स ब्लूटूथ (Yamaha Motorcycle Connect X Bluetooth) तकनीक के साथ अब ग्राहकों को इन बाइक्स में Answer back, E-lock, Locate my bike, Hazard, जैसे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। Yamaha FZ सीरीज: फीचर्स 2021 Yamaha FZ-FI और 2021 Yamaha FZS-FI में LED हेडलाइट, फुली-डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल, टू-लेवल सिंगल-पीस सीट और बॉश सिंगल-चैनल एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि इन दोनों ही मोटरसाइकिलों के एग्जॉस्ट सिस्टम को ट्यून्ड किया गया है, जिससे इनमें बेहतर साउंड मिलेगा। Yamaha FZ सीरीज: कलर वेरिएंट्स
- 2021 Yamaha FZ-FI: भारतीय बाजार में दो कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें रेसिंग ब्लू और मैटेलिक ब्लैक शामिल हैं।
- 2021 Yamaha FZS-FI: भारतीय बाजार में पांच कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें डार्क मैट ब्लू, मैट ब्लैक, डार्कनाइट, विंटेज एडिशन और नया मैट रेड शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment