नई दिल्ली।Bajaj Auto Company ने भारत में फिर से अपनी पॉप्युलर बाइक्स Bajaj Pulsar, Bajaj Platina, Bajaj CT100, Bajaj Avenger और Bajaj Dominar समेत कई टू व्हीलर्स के दाम बढ़ा दिए हैं। नए साल के मौके पर बजाज ने ग्राहकों को झटका दे दिया है और कई अपनी बाइक के दाम 400 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। बजाज की पल्सर 125 और पल्सर 150 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। बीते 4 महीने के दौरान कंपनी ने अपनी बाइक की कीमतों में तीसरी बार इजाफा किया है और नए साल में बजाज बाइक्स खरीदने वालों की जेब पर और ज्यादा बोझ पड़ने वाला है। ये भी पढ़ें- सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हुई महंगीबजाज ने इनपुट कॉस्ट बढ़ने का हवाला देते हुए अपनी बाइक रेंज की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। बजाज ने Pulsar 125 Split Seat Drum CBS वेरियंट की कीमत 1,024 रुपये बढ़ा दी है, जिसके बाद इस बाइक की कीमत 74,298 रुपये हो गई है। वही, Pulsar 125 Split Seat Disc CBS वेरियंट के दाम भी 1024 रुपये बढ़ाए गए हैं और इसकी कीमत 81,242 रुपये हो गई है। Bajaj Pulsar Neon के दाम 1,498 रुपये बढ़ाए गए हैं, जिसके बाद इस बाइक की कीमत 94,125 रुपये हो गई है। वहीं Pulsar 150 Single Disc के दाम 1,498 रुपये बढ़ाए गए हैं और अब इसकी कीमत 99,584 रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- Bajaj Pulsar की नई कीमतें Bajaj Pulsar 150 Twin Disc ABS की कीमत में 1,497 रुपये का इजाफा किया गया है और अब इसकी कीमत 1,03,482 रुपये हो गई है। Pulsar NS160 की कीमत में 1,497 रुपये का इजाफा किया गया है और अब इसकी कीमत 1,10,086 रुपये हो गई है। Pulsar 180F के दाम 1,497 रुपये बढ़े हैं और अब इसकी कीमत 1,14,515 रुपये हो गई है। Pulsar 220F के दाम 2,003 रुपये बढ़े हैं और इसकी कीमत 1,25,248 रुपये हो गई है। Pulsar NS200 के दाम में 2,003 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब इसकी कीमत 1,33,222 रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- CT110 बाइक्स की नई कीमतेंबजाज ने CT100 Alloy KS की कीमत में 499 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब कीमत 46,931 रुपये हो गई है। वहीं CT110 Alloy ES की कीमत में 1,344 रुपये का इजाफा हुआ है और अब इसकी कीमत 53,491 रुपये हो गई है। Platina 100 ES Drum के दाम में 403 रुपये का इजाफा हुआ है और इसकी कीमत 59,008 रुपये हो गई है। Platina 100 ES Disc वेरियंट के दाम में 1,900 रुपये का इजाफा हुआ है, जिसके बाद इसकी कीमत 62,726 रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- Platina के दाम इतने बढ़ेBajaj Platina 110 H Gear Disc वेरियंट के दाम में 1,050 रुपये का इजाफा हुआ है और अब इसकी कीमत 64,077 रुपये हो गई है। Pulsar 125 Drum CBS वेरियं की कीमत में 506 रुपये की कमी हुई है और अब इसकी कीमत 71,616 रुपये हो गई है। Pulsar 125 Disc CBS के दाम में 1,024 रुपये का इजाफा हुआ है और अब इसकी कीमत 77,946 रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- Avenger और Dominar के दाम इतने बढ़ेBajaj Avenger 160 Street के दाम में 1,498 रुपये का इजाफा किया गया है और अब इसकी कीमत 1,02,592 रुपये हो गई है। Avenger 220 Cruiser के दाम में 2,004 रुपये का इजाफा किया गया है और अब इसकी कीमत 1,24,634 रुपये हो गई है। वहीं Dominar 250 की कीमत में 2,003 रुपये का इजाफा हुआ है और अब इसके दाम 1,67,718 हो गए हैं। Dominar 400 की कीमत में 1,997 रुपये का इजाफा किया गया है औरअब इसकी कीमत 1,99,755 रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment