नई दिल्ली। जर्मनी की दिग्गज कार निर्माता ऑडी इंडिया (Audi India) ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी कारों को महंगा () कर दिया है। कंपनी ने अपने पूरे लाइनअप में 3 फीसदी की बढ़ोतरी () की है। कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की बढ़ती कीमतों के कारण वाहनों को बनाने में लागत बढ़ गई है, जिसके कारण उसे यह फैसला लेना पड़ रहा है। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, 'ऑडी इंडिया की रणनीति एक स्थायी व्यापार मॉडल पर केंद्रित है। बढ़ती इनपुट और परिचालन लागत को ऑफसेट करने के लिए, एक मूल्य सुधार आवश्यक है। हमारे चुनिंदा वाहनों की नई मूल्य सीमा ब्रांड की प्रीमियम मूल्य स्थिति सुनिश्चित करेगी जिससे ब्रांड और हमारे डीलर भागीदारों दोनों के लिए सतत विकास सुनिश्चित होगा। कस्टमर ओरिएंटेड पर अपना ध्यान जारी रखते हुए, हमने सुनिश्चित किया है कि इसका असर कम से कम हो” यहां जानकारी के लिए बता दें कि इस साल ऑडी इंडिया (Audi India) ने भारतीय बाजार में अपनी 9 कारों को लॉन्च किया है, जिनमें 5 इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल हैं। इनमें Audi e-tron ब्रांड के साथ हाल ही में लॉन्च हुई Audi Q5 भी शामिल हैं। मौजूदा समय में भारतीय बाजार में ऑडी इंडिया (Audi India) जिन कारों की बिक्री कर रही है उनमें,
- Audi A4
- Audi A6
- Audi A8 L
- Audi Q2
- Audi Q5
- Audi Q8
- Audi S5 Sportback
- Audi RS 5 Sportback
- Audi RS 7
- Audi RS Q8
- Audi e-tron 50
- Audi e-tron 55
- Audi e-tron Sportback 55
- Audi e-tron GT
- Audi RS e-tron GT शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment