नई दिल्ली। आज हम आपको उन 8 मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इन बाइक्स में (टीवीएस रेडर 125) से लेकर (रॉयल एनफील्ड), (बजाज पल्सर 250) और (यामाहा आर15) शामिल हैं। आज हम आपको इन बाइक्स के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर.. TVS Raider 125 (टीवीएस रेडर 125) भारतीय बाजार में TVS Raider 125 कंपनी की एकमात्र ऐसी बाइक है, जो 125 सीसी इंजन में आती है। इसमें 124.8 सीसी का SI इंजन दिया गया है, जो 11.22 bhp का पावर और 6000 आरपीएम पर 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 10 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है।
- TVS Raider 125 (टीवीएस रेडर 125) की शुरुआती कीमत 77,500 रुपये है, जो इसके डिस्क वैरिएंट पर 85,469 रुपये तक जाती है।
- भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.84 लाख रुपये है, जो 2.15 लाख रुपये तक जाती है।
- Bajaj Pulsar 180 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,15,258 रुपये है।
- बजाज पल्सर एफ250 की एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये है।
- भारतीय बाजार में बजाज पल्सर एन250 की एक्स-शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपये है।
- Yamaha R15 V4 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,72,800 रुपये है।
- Yamaha R15M की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,79,800 रुपये है।
- इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,24,300 रुपये है।
No comments:
Post a Comment