नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी ने इस साल सितंबर महीने में अपनी () को लॉन्च किया था। 125 सीसी सेगमेंट में यह कंपनी की एकमात्र बाइक है। दरअसल, भारत में पिछले कुछ सालों में 125 सीसी इंजन वाली बाइक की मांग तेजी से बढ़ी है। इसी मांग को देखते हुए कंपनी ने अपनी टीवीएस रेडर को इस सेगमेंट में उतार दिया। इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। यह 125 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज (best mileage bike) देने वाली बाइक में से एक है, जिसमें 67 kmpl का माइलेज मिलता है। इसके अलावा यह अपने सेगमेंट में सबसे किफायती मोटरसाइकिलों () में गिनी जाती है। आज हम आपको TVS Raider 125 के सभी बड़े फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि यह बाइक आपके बजट में कैसी है। तो डालते हैं एक नजर... TVS Raider 125: लुक 125 सीसी सेगमेंट में TVS Raider 125 सबसे स्टाइलिश बाइक है। इसके लुक में आपको TVS Apache की झलक मिलेगी। कहने के लिए ये एक कम्यूटर बाइक है, लेकिन देखने में ये आपको स्पोर्ट्स बाइक की तरह लगेगी। TVS Raider 125: मोड्स बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसमें आपको ECO और Power जैसे दो मोड्स मिलते हैं। जैसा कि इनके नाम से पता चल रहा है कि ECO में आपको ज्यादा माइलेज और Power मोड में आपको ज्यादा पारफॉर्मेंस मिलेगा। बाइक की टॉप स्पीड आपको केवल Power मोड में मिलेगी। TVS Raider 125: साइलेंट स्टार्ट टीवीएस रेडर 125 में साइलेंट स्टार्ट का फीचर दिया गया है। यानी, जब आप बाइक के स्टार्ट पावर का बटन दबाएंगे तो ये बिना किसी आवाज किए स्टार्ट हो जाएगी। TVS Raider 125: Intelligo तकनीक इस फीचर को आसान भाषा में समझाएं तो, जब कभी आपकी बाइक कुछ सेकेंड के लिए ट्रैफिक या कहीं दूसरी जगह रुकेगी तो इस फीचर के जरिए आपकी बाइक का इंजन खुद ब खुद बंद हो जाएगा। वहीं, जैसे ही आप थ्रॉटल लेगे इंजन स्टार्ट हो जाएगा। इस फीचर के कारण बाइक का इंजन लंबे समय तक चलेगा और आपको ज्यादा माइलेज मिलेगी। लेकिन यहां ध्यान देना जरूरी है कि यह फीचर आपको सिर्फ Eco मोड में मिलेगा। TVS Raider 125: साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ फीचर इस फीचर को आसान भाषा में समझें तो जब तक साइड स्टैंड को हटाया न जाए तब तक बाइक स्टार्ट नहीं होगी। इतना ही नहीं अगर बाइक को चलाते हुए आपने साइड स्टैंड लगाया तब बाइक तुरंत बंद हो जाएगी। यानी अब आपको बाइक चलाते हुए साइड स्टैंड हटाने की चिंता करने की जरूरत नहीं है। TVS Raider 125: यूएसबी चार्जर प्वाइंट स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए इसमें यूएसबी प्वाइंट दिया गया है, जिससे राइड के दौरान आप अपनी बाइक को चार्ज कर सकते हैं। TVS Raider 125: इंफोटेनमेंट डिस्प्ले इस बाइक का सबसे खास फीचर इसका इंफोटेनमेंट डिस्प्ले हैं, जिसमें आपको
- हेलमेट वार्निंग
- गियर इंडीकेटर
- टेकोमीटर
- ट्रिप मीटर
- टाइम
- साइड स्टेंड इंडीकेटर के साथ
- रियर टाइम माइलेज और रेंज की जानकारी मिलेगी।
No comments:
Post a Comment