नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह (Shahrukh Khan) उर्फ किंग खान (Bollywood king Khan) कई चीजों के लिए जाने जाते हैं। चाहे वो रोमांटिक किरदार निभाना हो या फिर विलेन की भूमिका में फिट बैठना हो, शाहरुख खान ने खुद को किंग खान बनाने के लिए जितनी मेहनत की यह तो हम सभी जानते हैं। स्क्रीन पर उनके निभाए गए मजबूत किरदार हो या एक सुपरस्टार के तौर पर उनकी साख, शाहरूख ने खूब नाम कमाया है। हालांकि, एक्टिंग के अलावा शाहरुख का एक और शौक भी है, जिसके बारे में बहुत से फैन्स नहीं जानते हैं। शाहरूख का यह शौक कारों (Shahrukh Khan car collections) के लिए उनकी दीवानगी है। शाहरुख खान को नई और विदेशी कारों का बेहद शौक है। उनके गैराज में एक से बढ़कर एक गाड़ियां हैं। शायद आप नहीं जानते होंगे कि वे गाड़ियों के बेहद ही शौकीन हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर शाहरुख खान के पास कौन-कौन सी गाड़ी है, जिनके बारे में फैन्स को भी नहीं है जानकारी... Rolls-Royce Phantom शाहरुख खान पुरानी जनरेशन के फैंटम VII के मालिक हैं। यह गाड़ी कई वर्षों से उनके गैराज का हिस्सा है। जब रोल्स रॉयस के मालिक बॉलीवुड अभिनेताओं की बात आती है तो शाहरुख खान का नाम इस लिस्ट में न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। वास्तव में, SRK के पास पुरानी जनरेशन की Phantom VII है, जो कई वर्षों से उनके गैरेज का हिस्सा है। इस कार में 6.7-लीटर V12 इंजन है जो लगभग 453 bhp और 720 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। Bentley Continental GT बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी शाहरुख खान की लिस्ट में और लग्जरी गाडि़यों में से एक है। बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी भी शाहरुख खान के गैरेज का हिस्सा है। यह उनकी सबसे बेशकीमती चीज़ों में से एक है। यह 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन के साथ आता है जो 498 bhp और 660 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। Mercedes-Benz S-Class SRK के गैरेज में Mercedes-Benz S-Class भी है जो उनकी पत्नी गौरी खान के पास है। यह पिछली जनरेशन का एस 500 एल मॉडल है। कार का स्वामित्व और उपयोग उनकी पत्नी गौरी खान के पास है। इस कार में V8 इंजन दिया गया है जो लगभग 453 bhp और 700 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। Range Rover Sport शाहरुख खान के पास कुछ लक्ज़री SUVs भी हैं। इनमें से उन्हें ज्यादातर Land Rover Range Rover Sport का इस्तेमाल करते देखा गया है। Range Rover Sport में 3.0 V6 इंजन है जो लगभग 187 bhp और 440 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। Mercedes-Benz GL-Class/GLS शाहरुख खान के पास 2014 मर्सिडीज-बेंज जीएल 350 सीडीआई भी है। उनके गेराज में एक और लक्ज़री SUV Mercedes-Benz GL-Class है जिसे लेटेस्ट अवतार में GLS कहा जाता है। इस एक्टर के पास 2014 मर्सिडीज-बेंज जीएल 350 सीडीआई है। इस एसयूवी में 3.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। यह 255 बीएचपी और 619 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। Hyundai Creta पिछले साल लॉन्च हुई नई क्रेटा कॉम्पैक्ट एसयूवी को खरीदने वाले शाहरुख खान पहले ग्राहक थे। जी हां, किंग खान के गैराज में कुछ मामूली कारें भी हैं और लेटेस्ट जनरेशन वाली Hyundai Creta उनमें से एक है। शाहरुख खान हुंडई ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर हैं और जैसा कि महमने आपको बताया यह इस गाड़ी को खरीदने वाले पहले ग्राहक थे। Hyundai Santro शाहरुख खान फर्स्ट जनरेशन की हुंडई सैंट्रो के साथ-साथ कुछ साल पहले लॉन्च की गई करंट-जेन मॉडल के भी मालिक हैं। Santro भारत में Hyundai के लिए बढ़िया कार साबित हुई है। इसका जब से जब से भारत में पहला मॉडल लॉन्च किया गया था तब से अब तक SRK इस कार के ब्रांड एंबेसडर रहे हैं।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment