नई दिल्ली। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अभी कुछ दिनों पहले ही अपनी () सीरीज को लॉन्च किया है। कंपनी ने अपनी इस लोकप्रिय सेगमेंट को दो वैरिएंट्स में उतारा है। इनमें Bajaj Pulsar F250 और Bajaj Pulsar N250 शामिल हैं। Pulsar F250 ( एफ250) एक सेमी-फेयर्ड स्ट्रीट रेसर बाइक है, जिसका भारतीय बाजार में Suzuki Gixxer SF 250 से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम इन दोनों बाइक्स का स्पेसिफिकेशन ( specification comparison) और प्राइस कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
- Bajaj Pulsar F250 में 248.07 सीसी का सिंगल सिलिंडर, 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, ऑयल कूल्ड FI इंजन दिया गया है।
- Suzuki Gixxer SF 250 में पावर के लिए 249 सीसी का सिंगल सिलिंडर, SOHC, 4-स्ट्रोक, ऑयल कूल्ड FI इंजन दिया गया है।
- Bajaj Pulsar F250 का इंजन 8750 आरपीएम पर 24.5 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 21.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
- Suzuki Gixxer SF 250 इसका इंजन 9300 आरपीएम पर 26.5 PS की मैक्सिमम पावर और 7300 आरपीएम पर 22.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
- Bajaj Pulsar F250 का इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
- Suzuki Gixxer SF 250 का इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
- Bajaj Pulsar F250 में 14 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।
- Suzuki Gixxer SF 250 में 12 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।
- Bajaj Pulsar N250 के डायमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 1351 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर है।
- Suzuki Gixxer SF 250 का व्हीलबेस 1345 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 800 मिलीमीटर है।
- Bajaj Pulsar N250 के फ्रंट में 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट व्हील में ABS फीचर दिया गया है।
- Suzuki Gixxer SF 250 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में भी डिस्क ब्रेक मिलता है।
- Bajaj Pulsar F250 का कर्ब वजन 164 किलोग्राम है।
- Suzuki Gixxer SF 250 का कर्ब वजन 161 किलोग्राम है।
- Bajaj Pulsar F250 के फ्रंट में 37 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में नाइट्रॉक्स के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है।
- Suzuki Gixxer SF 250 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में स्विंगआर्म सस्पेंशन दिया गया है।
- Bajaj Pulsar F250 की एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये है।
- Suzuki Gixxer SF 250 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपये है।
No comments:
Post a Comment