नई दिल्ली। इस नवंबर देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने (नई ) को लॉन्च किया, जो देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार (best mileage car) है। इसकी शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये से कम है। मारुति की सबसे सस्ती कारों में से एक () सेलेरियो का टाटा की सबसे सस्ती कारों () में से एक Tata Tiago () और ह्यूंदै की सबसे सस्ती कारों (Hyundai cheapest car) में से एक Hyundai Santro (ह्यूंदै सैंट्रो) से सीधा और कड़ा मुकाबला है। ऐसे में आपके लिए कौन सी कार सबसे बेस्ट रहेगी इसके लिए हम आपको इन कारों के कुछ फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर.. All new Maruti Suzuki Celerio (नई मारुति सुजुकी सेलेरियो) नई Maruti Suzuki Celerio में 998 सीसी का K10C इंजन दिया है, जो 5500 आरपीएम पर 66.6 PS का पावर और 3300 आरपीएम पर 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5MT के साथ AGS का विकल्प मिलता है। यह LXi, VXi, ZXi+ और ZXi+ जैसे चार वैरिएंट्स में आती है। इसमें 2435 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है।
- नई मारुति सुजुकी सेलेरियो में 26.68 kmpl तक का माइलेज मिलता है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है, जो 6.94 लाख रुपये तक जाती है।
- इसमें 23.84 kmpl तक का माइलेज मिलता है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है, जो 6.5 लाख रुपये तक जाती है।
- ह्यूंदै सैंट्रो में 20.3 kmpl तक का माइलेज मिलता है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.77 लाख रुपये है, जो 6.21 लाख रुपये तक जाती है।
No comments:
Post a Comment