नई दिल्ली। केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से भले ही इन दिनों पेट्रोल और डीजल () पर टैक्स को घटाया जा रहा हो, लेकिन अभी भी इनकी कीमतें काफी ज्यादा हैं। ऐसे में लोगों को रिझान तेजी से इलेक्ट्रिक कारों की तरफ बढ़ा है। दरअसल, पेट्रोल और डीजल की कारों के मुकाबले भले ही इलेक्ट्रिक कारें महंगी होती हैं, लेकिन प्रति किलोमीटर सफर करने पर इनमें सबसे ज्यादा बचत () होती है। यानी पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कारों के मुकाबले इलेक्ट्रिक कारों में आप 5 सालों में करीब चार गुना तक की भारी बचत कर सकतें हैं। ऐसे में आज हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद सस्ती () और प्रीमियम दोनों ही इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। (टाटा टिगोर ईवी), (टाटा नेक्सन ईवी), (एमजी जीएस ईवी) से लेकर Hyundai Kona Electric (ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक) तक शामिल हैं। तो डालते हैं एक नजर... Tata Tigor EV (टाटा टिगोर ईवी) Tigor के इलेक्ट्रिफाइड इटरेशन की कीमत 11.99 लाख रुपये है। Tata Tigor EV कंपनी की Ziptron EV तकनीक के साथ आती है। इसमें 306 किमी की ड्राइविंग रेंज दी गई है। रेग्यूलर चार्जर से इसे 0 से 80 फीसदी तक चार्ज करने के लिए करीब 8 घंटे 45 मिनट का समय लगता है। दूसरी तरफ, डीसी फास्ट चार्जर के साथ यह 65 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। Tigor EV का पावर आउटपुट 74 एचपी है और 170 एनएम का पीक टॉर्क देता है। Tata Nexon EV (टाटा नेक्सन ईवी) इस लिस्ट में अगला टाटा नेक्सन ईवी है, जिसकी शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये है। Nexon EV को कंपनी की Ziptron तकनीक के जरिए एक हाई-वोल्टेज पावरट्रेन भी मिलता है। इसमें बोनट के नीचे एक डीसी मोटर दी गई है जो 129 पीएस और 245 एनएम के साथ आगे के पहियों की मदद करती है। Nexon EV 10 सेकेंड से भी कम समय में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार देने में सक्षम है। इसकी क्लेम्ड रेंज 312 किमी है। Mahindra E Verito इसकी कीमत 10.15 लाख रुपये है। महिंद्रा ई वेरिटो एकमात्र इलेक्ट्रिक कार है जो महिंद्रा के पास अभी सेल केल लिए उपलब्ध है। यह 181 किमी की रेंज उपलब्ध कराता है। इसमें 41 एचपी और 91 एनएम की पीक आउटपुट मोटर उपलब्ध कराई गई है। यह 288 की Ah बैटरी पैक के साथ आता है। एक रेग्यूलर चार्जर का इस्तेमाल करते समय इसका चार्जिंग का समय 11 घंटे 35 मिनट है। डीसी फास्ट चार्जर से यह 1 घंटे 30 मिनट तक कम हो जाता है। Hyundai Kona Electric (ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक) Hyundai Kona Electric ने भारतीय बाजार में सबसे पहले एंट्री की थी। यह जुलाई 2019 में पहली बार देश में बिक्री के लिए उपलब्ध कराई गई थी। कोना इलेक्ट्रिक की कीमत 23.79 लाख रुपये से शुरू होती हैं। हाई-वोल्टेज ईवी डीसी मोटर का इस्तेमाल करती है। यह 134 एचपी के पीक पावर आउटपुट के साथ आती है। इसकी अधिकतम टॉर्क के 395 एनएम है। एक नियमित चार्जर से चार्ज होने में इसे 6 घंटे 10 मिनट लगते हैं, जबकि फास्ट चार्जर केवल 57 मिनट (0-80%) में काम करता है। ड्राइविंग रेंज 452 किमी है। MG ZS EV (एमजी जीएस ईवी) एमजी जेडएस ईवी एक और इलेक्ट्रिक वाहन है जिसे 25 लाख रुपये की कीमत के अंदर खरीदी जा सकती है। इसकी शुरुआती कीमत 21 लाख रपये है और इसकी ड्राइविंग रेंज 420 किमी है। MG ZS EV की बैटरी क्षमता 44.5 kWh रेट की गई है। इसमें डीसी मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो 140 एचपी की पावर आउटपुट उपलब्ध कराती है और इसका अधिकतम टॉर्क 353 एनएम है। BYD E6 इस लिस्ट में सबसे लेटेस्ट एडिशन BYD E6 MPV है। इस इलेक्ट्रिक एमपीवी की कीमत 29.15 लाख रुपये से शुरू होती है। यह केवल फ्लीट-ओनली व्हीकल के रूप में उपलब्ध कराया गया है। इसे प्राइवेट ग्राहक नहीं खरीद पाएंगे। इसकी ड्राइविंग रेंज 415 किमी है। जबकि इसकी टॉप स्पीड 130 किमी प्रति घंटे है। दिलचस्प बात यह है कि यह एमपीवी एसी और डीसी दोनों फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Mercedes-Benz EQC Mercedes-Benz EQC देश की पहली लक्ज़री इलेक्ट्रिक SUV में से एक थी, जिसकी कीमत 99.30 लाख रुपये है। जीएलसी के आधार पर, ईक्यूसी 400 एचपी और 760 एनएम के कंबाइंड आउटपुट को डेवलप करने के लिए दो मोटर्स का उपयोग करता है। महज 5.5 सेकेंड में ही यह 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। बैटरी की बात करें तो यह एक बार चार्ज करने पर 450 किमी तक चल सकती है। Jaguar I-Pace इसकी कीमत 1.06 करोड़ रुपये है। यह काफी महंगी है। इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस एसयूवी को WCOTY अवार्ड मिला है। इसकी ड्राइविंग रेंज 470 किमी है। I-Pace 2.2 टन के पैमाने पर सुझाव देता है। यह केवल 4.8 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटे तक सीमित है। इसके अलावा, जगुआर आई-पेस सभी तरह की बेल्स और व्हीसल्स के साथ आती है। Audi e-tron sportback ऑडी ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 99.99 लाख रुपये से होती है। यह 1.18 करोड़ रुपये तक जाती है। रेंज की बात करें तो इसकी बैटरी के दो विकल्प में आती हैं जो 71 kW (379 किमी) और 95 kW (484 किमी) है। इसके अलावा, दो ट्रिम विकल्प भी इसमें उपलब्ध कराए गए हैं जिसमें 50 क्वाट्रो और 55 क्वाट्रो उपलब्ध है। यह 5.7 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। Audi etron GT & RS etron GT इस लिस्ट में इलेक्ट्रीफाइड ऑडी कार्स भी मौजूद हैं। इसमें सेट ईट्रॉन जीटी और आरएस ईट्रॉन जीटी शामिल हैं। ईट्रॉन जीटी के लिए 1.80 करोड़ रुपये चुकाने होंगे। वहीं, आरएस ईट्रॉन जीटी के लिए 2.05 करोड़ रुपये देने होंगे। स्पोर्ट्स कूप 93 kWh बैटरी पैक और डुअल-मोटर सेटअप के साथ उपलब्ध कराए गए हैं। जबकि ईट्रॉन जीटी को 100 किमी प्रति घंटे तक रफ्तार पकड़ने में 4.1 सेकंड का समय लगता है। आरएस को इस स्पीड को पकड़ने में 3.3 सेकेंड लगते हैं। ईट्रॉन जीटी के लिए डब्ल्यूएलटीपी रेंज 500 किमी है, जबकि आरएस ईट्रॉन जीटी की रेंज 481 किमी है।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment