नई दिल्ली।Latest Car Launch In India Tata Maruti Mahindra MG Audi: भारत में पिछले कुछ महीनों के दौरान मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), टाटा मोटर्स (Tata Motors), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) और एमजी मोटर्स (MG Motors) के साथ ही होंडा (Honda), ह्यूंदै (Hyundai), फॉक्सवैगन (Volkswagen), वॉल्वो (Volvo), मर्सिडीज (Mercedes), ऑडी (Audi) और फोर्स मोटर्स (Force Motors) जैसी कंपनियों ने एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च कीं, जो कि हैचबैक (Hatchback), सिडैन (Sedan) और एसयूवी (SUV) सेगमेंट की है। आप भी जानना चाहते हैं कि हाल के दिनों में भारत में कौन-कौन सी धांसू कारें लॉन्च हुईं और उनकी कीमतें (New Car Launch And Price) क्या हैं? ये भी पढ़ें- भारत में बीते हफ्ते Mercedes-Benz AMG A45 S लॉन्च हुई, जिसकी कीमत 79.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। बीते दिनों Porsche Taycan EV भी लॉन्च हुई, जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये है। भारत में इस महीने मारुति सुजकी की बजट कार न्यू मारुति सिलेरियो (New Maruti Celerio) भी लॉन्च हुई, जिसकी कीमत 4.99 लाख रुपये से लेकर 6.94 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। भारत में कुछ दिनो पहले BYD E6 जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी भी लॉन्च हुई, जिसकी कीमत 29.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। ये भी पढ़ें- भारत में हाल के दिनों में Volvo S90 लॉन्च हुई है, जिसकी कीमत 61.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। बीते दिनों टाटा मोटर्स ने अपनी माइक्रो एसयूवी टाटा पंच (Tata Punch) लॉन्च की है, जिसकी कीमत 5.49 लाख रुपये से लेकर 9.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। बीते दिनों एमजी मोटर्स की नई एसयूवी एमजी ऐस्टर (MG Astor) भी लॉन्च हुई है, जिसकी कीमत 9.78 लाख रुपये से लेकर 17.38 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। हाल ही में फोर्स मोटर्स की एसयूवी Force Motors Gurkha भी नए अवतार में लॉन्च हुई है, जिसकी कीमत 13.59 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। हाल ही में फॉक्सवैगन ने Volkswagen Taigun एसयूवी भी लॉन्च की है, जिसकी कीमत 10.54 लाख रुपये से लेकर 17.54 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें- बीते दिनों भारत में दो शानदार इलेक्ट्रिक कार Audi e-tron GT और Audi RS e-tron GT लॉन्च हुई है, जिसकी कीमत क्रमश: 1.79 करोड़ रुपये और 2.04 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है। कुछ महीने पहले Hyundai i20 N Line भी लॉन्च हुई है, जिसकी कीमत 9.84 लाख रुपये से लेकर 11.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। हाल ही में टाटा मोटर्स ने Tata Tigor EV लॉन्च की है, जिसकी कीमत 11.99 लाख रुपये से लेकर 13.14 लाख रुपये तक है। बीते दिनों Mercedes-Benz AMG GLE 63 S भारत में 2.07 करोड़ रुपये में लॉन्च हुई है। ये भी पढ़ें- कुछ महीने पहले भारत में 2021 Honda Amaze सिडैन कार लॉन्च हुई है, जिसकी कीमत 6.32 लाख रुपये से लेकर 11.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। बीते महीने भारत में देसी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शानदार एसयूवी Mahindra XUV700 लॉन्च की है, जिसकी कीमत 12.49 लाख रुपये से लेकर 22.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। बीते दिनों Audi RS5 भारत में 1.05 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है। ये भी पढ़ें- टाटा मोटर्स ने अपनी किफायती हैचबैक टिएगो को बेहतर रूप में यानी Tata Tiago NRG के रूप में पेश किया है, जिसकी कीमत 6.57 लाख रुपये से लेकर 7.12 लाख रुपये तक है। हाल ही में Audi e-tron को 1.00 करोड़ रुपये से लेकर 1.18 करोड़ रुपये में पेश किया गया है। Mercedes-Benz AMG E 63 को 1.71 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया गया है। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment