नई दिल्ली। Yamaha Motor India (यामाहा मोटर इंडिया) ने अपने Yamaha Fascino 125 FI और Yamaha RayZR 125 Fi हाइब्रिड स्कूटरों को कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। अब कंपनी अपने इन दो स्कूटरों पर शानदार ऑफर्स () दे रही है। यामाहा अपने Fascino () और RayZR () के हाइब्रिड और नॉन हाइब्रिड दोनों स्कूटरों पर 4000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर दे रही है। यहां जानना जरूरी है कि यह ऑफर केवल 31 अक्तूबर 2021 तक के लिए है। Yamaha Fascino 125 FI Hybrid इसमें 125 सीसी का ब्लू कोर सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 2-वाल्व, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया है, जो 6500 आरपीएम पर 8.2 PS की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT यूनिट से लैस है। इसमें हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। नई Fascino 125 FI में पुरानी Fascino के मुकाबले ज्यादा पावर और माइलेज मिलता है।
- Yamaha Fascino 125 FI Hybrid ( 125 FI हाइब्रिड) इस साल जुलाई महीने में लॉन्च हुई थी।
- इसकी भारतीय बाजार में शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 72,500 रुपये है, जो 78,530 रुपये तक जाती है।
- Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid ( 125 Fi हाइब्रिड) इस साल सितंबर महीने में लॉन्च हुई थी।
- इसकी भारतीय बाजार में शुरुआती (ड्रम ब्रेक वैरिएंट) दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 76,830 रुपये है, जो इसके डिस्क वैरिएंट पर 79,830 रुपये तक जाती है।
No comments:
Post a Comment