नई दिल्ली। फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने अपनी () को पिछले महीने भारतीय बाजार में उतारा था, जिसे अब ग्राहकों का शानदार साथ मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉन्च से अब तक में इसके 16000 यूनिट्स बुक (Volkswagen Taigun booking) हो चुके हैं। कंपनी ने इसे 10.50 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत (Volkswagen Taigun price) में लॉन्च किया है, जो इसके टॉप वैरिएंट पर 17.50 लाख रुपये तक जाती है। ग्राहक इसे 25,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए बुक करना होगा।
2021 Volkswagen Taigun: परफॉर्मेंस
|
Dynamic Line (1.0 लीटर TSI) |
Performance Line (1.5 लीटर TSI EVO) |
इंजन टाइप |
1.0 लीटर TSI |
1.5 लीटर TSI EVO के साथ ACT |
डिस्प्लेसमेंट |
999 |
1498 |
मैक्सिमम पावर |
5000-5500 आरपीएम पर 115 PS की मैक्सिमम पावर |
5000-6000 आरपीएम पर 150 PS की मैक्सिमम पावर |
पीक टॉर्क |
1750-4500 आरपीएम पर 178 Nm का पीक टॉर्क |
1600-3500 आरपीएम पर 178 Nm का पीक टॉर्क |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन |
6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 7-स्पीड DSG |
इसके डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4221 मिलीमीटर, चौड़ाई 1760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1612 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2651 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिलीमीटर है। इसमें 50 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसका ग्रॉस वजन 1650-1700 किलोग्राम है। इसके सस्पेंशन फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में McPherson के साथ स्टेबलाइडर बार दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ट्विस्ट बीम एक्से दिया गया है।
No comments:
Post a Comment