Sunday, October 10, 2021

TVS Jupiter 125 और Hero Maestro Edge 125 में कौन है सबसे सस्ता और दमदार स्कूटर? October 09, 2021 at 10:48PM

नई दिल्ली। इंडिया यामाहा मोटर (India Yamaha Motor) ने अपनी () स्कूटर को हाल ही में लॉन्च किया है। यह स्कूटर 125 सीसी सेगमेंट में आता है। टीवीएस ने इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए हैं। भारतीय बाजार में इसका का () से कड़ा मुकाबला है। आज हम आपको इन दोनों स्कूटरों के स्पेसिफिकेशन्स ( specification comparison) और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी आप खुद अपने बजट में अपनी पसंद का स्कूटर चुन सकें। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
  • TVS Jupiter 125 में पावर के लिए 124.8 सीसी की सिंगल सिलिंडर, 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है।
  • Hero Maestro Edge 125 में पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 124.6 सीसी, एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है।
परफॉर्मेंस
  • TVS Jupiter 125 का इंजन 6500 आरपीएम पर 8.04 bhp की मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 10.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Hero Maestro Edge 125 का इंजन 7,000 आरपीएम पर 9 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,500 आरपीएम पर 10.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन TVS Jupiter 125 और Hero Maestro Edge 125 दोनों ही स्कूटरों का इंजन CVT यूनिट से लैस है। सस्पेंशन
  • TVS Jupiter 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाईड्रालिक और रियर में मोनोट्यूब इनवर्टेड गैस फिल्ड शॉक्स (MIG) के साथ स्प्रिंग एड 3 स्टेप अडजस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है।
  • Hero Maestro Edge 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन और रियर में यूनिट स्विंग के साथ स्प्रिंग लोडेड हाईड्रॉलिक डैंपर दिया गया है।
ब्रेक
  • TVS Jupiter 125 के फ्रंट में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है।
  • Hero Maestro Edge 125 के फ्रंट में 190 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है।
डायमेंशन
  • TVS Jupiter 125 की लंबाई 1852 मिलीमीटर, चौड़ाई 681 मिलीमीटर और ऊंचाई 1168 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1275 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 163 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 790 मिलीमीटर है।
  • Hero Maestro Edge 125 की लंबाई 1843 मिलीमीटर, चौड़ाई ( डिस्क वैरिएंट का 718 मिलीमीटर और ड्रम ब्रेक वैरिएंट का 715 मिलीमीटर), ऊंचाई 1139 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1261 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 155 मिलीमीटर है।
फ्यूल टैंक
  • TVS Jupiter 125 में 5.1 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • Hero Maestro Edge 125 में 5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
वजन
  • TVS Jupiter 125 का कर्ब वजन 108 किलोग्राम है।
  • Hero Maestro Edge 125 के डिस्क ब्रेक वैरिएंट का कर्ब वजन 122 किलोग्राम है। जबकि, इसके ड्रम ब्रेक वैरिएंट का कर्ब वजन 111 किलोग्राम है।
कीमत
  • भारतीय बाजार में 125 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 73,400 रुपये है, जो 81,300 रुपये तक जाती है।
  • Hero Maestro Edge 125 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 73,450 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 81,900 रुपये तक जाती है।

No comments:

Post a Comment