नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने हाल ही में अपनी 2021 बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। आज हम आपको इसके टॉप स्पेसिफिकेशन मॉडल यानी कि Special Edition के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें पहले के मुकाबले कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा हम आपको नई Apache RTR 160 4V में किए गए बदलावों के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं 2021 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर... शामिल हुए राइडिंग मोड्स 2021 4V के सभी वैरिएंट्स में अब तीन राइड मोड्स मिलते हैं। इनमें Sport, Urban और Rain शामिल हैं। कंसोल में मिलेंगे नए फीचर नई TVS Apache RTR 160 4V का कंसोल भले ही देखने में पहले जैसा लगता हो, लेकिन इसमें पहले के मुकाबले ज्यादा फीचर्स मिलते हैं। इसमें आपको राइड मोड की रियल टाइम जानकारी मिलेगी। इसके अलावा कंपनी ने अब इसमें गियर इंडीकेटर को शामिल किया है। Special Edition में क्या मिलता है खास?TVS Apache RTR 160 4V के सबसे टॉप स्पेसिफिकेशन मॉडल की बात करें तो इसके Special Edition में हेडलैंप्स के साथ DRL/ FPL, रियर में रेडियल टायर और ब्लूटूथ (Bluetooth connectivity) कनेक्टिविटी मिलती है। बता दें कि इसके बेस वैरिएंट को छोड़कर सभी वैरिएंट्स के रियर में रेडियल टायर मिलता है। बीच में दिया गया है DRL पुरानी Apache RTR 160 4V के फ्रंट में ऊपर की ओर DRL दिए गए थे, लेकिन नए वर्जन में अब हेडलैंप के बीच में DRL मिलता है। Special Edition में मिलता है स्टाइलिश लुक 2021 TVS Apache RTR 160 4V Special Edition में ब्लैक थीम दिया गया है। इसके अलॉय व्हील्स और सीट पर रेड कलर के एक्सेंट्स दिए गए हैं। परफॉर्मेंस में नहीं किया गया है कोई भी बदलाव इसके इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। में पहले जैसा ही BS6 कम्प्लायंट वाला 159.7cc सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है। इसका इंजन 9,250 आरपीएम पर 17.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 7250 आरपीएम पर 14.73 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। 2021 TVS Apache RTR 160 4V का ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर है। इसके डिस्क वेरिएंट का वजन 147 किलोग्राम है। वहीं, इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट का वजन 145 किलोग्राम है। इसमें 12 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है। 2021 TVS Apache RTR 160 4V के फ्रंट में 270 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 200 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट में ABS फीचर दिया गया है। इसके सस्पेंशन फीचर की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है। सभी वैरिएंट्स की कीमतें 2021 TVS Apache RTR 160 4V की कीमतें पहले के मुकाबले महंगी हो गई हैं। इसके
- ड्रम ब्रेक वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,15,265 रुपये
- डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 1,17,350 रुपये
- BT डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 1,20,050 रुपये
- Special Edition वैरिएंट की कीमत 1,21,450 रुपये है
No comments:
Post a Comment