नई दिल्ली।Tata Punch Launch Date Booking Delivery Details: देसी ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors ने अपनी बहुप्रतीक्षित Micro SUV Tata Punch को बीते दिनों अनवील किया और टाटा की इस धांसू कार को दुनियाभर ने देखा। अब कंपनी टाटा पंच को अगले हफ्ते 18 अक्टूबर को लॉन्च करने वाली है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि उसी दिन इसकी कीमत के बारे में पता चलेगा। आप भी अगर टाटा पंच खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको टाटा मोटर्स की इस छोटी एसयूवी की खासियत, बुकिंग और डिलिवरी डिटेल्स के साथ ही संभावित कीमत के बारे में भी बताएंगे। ये भी पढ़ें- दीवाली से पहले शुरू हो सकती है डिलिवरीTata Punch की ऑफिशल बुकिंग बीते 4 अक्टूबर से ही शुरू है। आप इसे 21000 रुपये टोकन अमाउंट देकर बुक करा सकते हैं। दीवाली से पहले टाटा पंच की डिलिवरी भी शुरू हो सकती है। फिलहाल आपको टाटा पंच अनवील के दौरान जारी डिटेल्स की बात बताएं तो इसे XE, XM, XT, XZ वेरिएंट्स के साथ ही Pure, Adventure, Accomplished और Creative जैसे ट्रिम लेवल के साथ पेश किया गया है। वहीं कलर ऑप्शंस की बात करें तो टाटा पंच को 7 कलर में पेश किया गया है, जो कि मीटियॉर ब्रोंज, एटॉमिक ऑरेंज, डायटोना ग्रे, टोरनैडो ब्लू, कैलिप्सो रेड, ऑर्कस वाइट और ट्रॉपिकल मिस्ट कलर ऑप्शंस हैं। ये भी पढ़ें- पावरफुल इंजनTata Punch को कंपनी के ALFA (Agile Light Flexible Advanced) प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है। इसके इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 85bhp की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। टाटा पंच में Eco और City जैसे 2 ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं। वहीं सेफ्टी के मामले में इसे Global NCAP कार क्रैश सेफ्टी टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है। ये भी पढ़ें- लुक और फीचर्स जबरदस्तTata Punch का एक्सटीरियर और इंटीरियर भी काफी शानदार है। इसका रियर और फ्रंट लुक काफी मस्कुलर है, ऐसे में भले यह साइज में छोटी हो, लेकिन देखने में काफी पावरफुल है। फीचर्स की बात करें तो टाटा पंच में 7 इंच का हरमन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, iRA Connected Car Technology, 90 डिग्री ओपनिंग डोर, ऑटो हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर्स, क्रूज कंट्रोल, 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्ज समेत कई खास खूबियां हैं, जो लोगों को बेहद पसंद आएगी। टाटा पंच की संभावित कीमत की बात करें तो इसे भारत में 5.5 लाख रुपये से 9 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment