नई दिल्ली।Boys and Machines India Luxury Car Dealership: भारत में लग्जरी कारों को लेकर क्रेज बढ़ रहा है और जो लोग सक्षम हैं, उसे खरीद भी रहे हैं। लेकिन जो लोग Lamborghini, Mercedes, Audi, BMW, Bentley, Ferrari, Jaguar, Land Rover, Rolce Royce, Porsche, Lexus, Volvo समेत अन्य दुनियाभर की लग्जरी ऑटोमोबाइल कंपनियों की सेकेंड हैंड कारें खरीदना चाहते हैं, क्योंकि वो 2-3 या 4 करोड़ की नई कार खरीद नहीं सकते हैं, उनके लिए Pre Owned Luxury Car Dealership Boys And Machines (बॉयज एंड मशीन्स) सही ठिकाना है, जहां उन्हें तुलनात्मक रूप से कम दाम में अच्छी कंडिशन वालीं कारें मिल जाती हैं। ये भी पढ़ें- एक साल में ही ऊंची उड़ानबीते दिनों Boys And Machines ने भारत में एक साल पूरे किए और इस मौके पर कंपनी के फाउंडर और एमडी ने कंपनी के विस्तार से जुड़ीं योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि एक साल के अंदर ही कंपनी ने कितना विस्तार किया। सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने एक साल पहले कोविड-19 महामारी के बीच बॉयज एंड मशीन्स की स्थापना की थी। कंपनी ने मार्च 2022 में वित्त वर्ष के अंत तक अपना रेवेन्यू 60-65 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2022-23 तक वार्षिक राजस्व को 100 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। ये भी पढ़ें- जल्द ही इन शहरों में भी...कंपनी ने पहले साल में ही अपने गुरुग्राम, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता जैसे चार शहरों में पैर जमा लिए हैं और अगले साल तक बॉयज एंड मशीन्स तीन और शहर अहमदाबाद, इंदौर और चंडीगढ़ में परिचालन शुरू करने की योजना पर काम कर रही है। Boys And Machines नए बाजारों में शोरूम के अलावा वर्कशॉप खोलने की योजना बना रही है और जहां वह पहले से मौजूद है, वहां ग्राहकों को बेहतर सर्विस एक्सपीरियंस देने की कोशिश में है। ये भी पढ़ें- सुपर लग्जरी कारें बेचीं और खरीदी जाती हैंआपको यहा बता दें कि बॉयज एंड मशीन्स स्टूडियो में आपको तरह-तरह की सुपरकार और लग्जरी कारें मिल जाएंगी, जिनमें कुछ ऐसी कारें भी कंपनी ने खरीदी और बेची हैं, जो एशिया में कुछेक लोगों के पास ही हैं। कंपनी ने अब तक Lamborghini Huracan Aveo CV Special Edition जैसी दुर्लभ सुपर कारें भी बेची हैं, जिनमें से भारत में सिर्फ 3 और एशिया में 15 कारें हैं। अब तक कंपनी ने 2.89 करोड़ रुपये कीमत की सबसे महंगी इस कार की बिक्री भी की। इसने अन्य दुर्लभ ऑटोमोबाइल कारों की भी बिक्री की, जिनमें Porsche 911 Carrera, Rolls Royce Ghost, Jaguar XKR और Hummer H3 भी शामिल हैं। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment