Tuesday, October 12, 2021

9.78 लाख रुपये से शुरू होने वाली MG Astor का कौन सा वैरिएंट है सबसे किफायती? October 12, 2021 at 01:04AM

नई दिल्ली। MG Astor () कॉम्पैक्ट एसयूवी हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है। एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) की भारतीय बाजार में यह पांचवी कार है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.78 लाख रुपये है, जो 16.78 लाख रुपये तक जाती है। आज हम आपको इसके सभी वैरिएंट्स के खास फीचर्स (MG Astor features) और कीमत () के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में MG Astor का कौन सा वैरिएंट () सबसे बेहतर रहेगा। तो डालते हैं एक नजर... STYLE
  • इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग के साथ तीन मोड
  • डुअल-स्टिचिंग, डोर ट्रिम, डोर आर्मरेस्ट और सेंट्रल कंसोल के साथ डैशबोर्ड पर लेदर अपहोल्स्ट्री
  • हिल डिसेंट कंट्रोल (HDC)
  • फुल एलईडी हॉकआई हेडलाइट्स
  • एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट (डीआरएल)
  • PM 2.5 फिल्टर के साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल
  • रियर डिफॉगर और फॉगलैम्प
  • रिमोट कीलेस एंट्री
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP)
  • 10.1 इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
SUPER
  • 17 इंच के सिल्वर अलॉय व्हील
  • रिवर्स पार्किंग कैमरा
  • एलईडी टेललाइट्स
  • सैटिन सिल्वर फिनिश रूफ रेल्स
  • कॉर्नरिंग असिस्ट के साथ फ्रंट फॉग लैंप
  • ऑटोहोल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक (केवल ऑटोमैटिक)
  • एलईडी इंटीरियर लैंप
  • Android Auto + Apple CarPlay
  • स्पीकर्स + ट्विटर्स (4)
  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल
SMART
  • पर्सनल एआई असिस्टेंट
  • ब्लूटूथ इनेबल्ड डिजिटल कार की
  • हीटेड एंड फोल्डेबल ORVM
  • iSMART कनेक्टेड कार टेक (80+ फीचर्स)
  • 7 इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • पुश बटन इंजन स्टार्ट / स्टॉप
  • साइड एयरबैग
  • क्रूज कंट्रोल
  • ऑटो हेडलाइट्स
  • टीपीएमएस
  • स्पीड असिस्ट सिस्टम मैनुअल मोड
  • BRIT डायनेमिक एक्सटीरियर स्पोर्टी ब्लैक थीम
  • टक्सीडो ब्लैक इंटीरियर थीम
SHARP
  • डुअल पेन पैनोरमिक सनरूफ
  • रियर ड्राइव असिस्टेंट (RDA)
  • फ्रंट और रियर रेड ब्रेक कैलिपर्स
  • 17-इंच टर्बाइन इनस्पायर्ड अलॉय व्हील्स
  • कर्टेन एयरबैग
  • 360-डिग्री सराउंड कैमरा व्यू
  • सिक्स-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • रेन सेंसिंग वाइपर
  • ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन (बीएसडी)
  • लेन चेंज असिस्ट (एलए)
  • रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट (RCTA)

No comments:

Post a Comment