नई दिल्ली। स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया (Steelbird Hi-Tech India) लिमिटेड ने अपना नया हेलमेट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसका नाम SA-2 रखा है। कंपनी का दावा है कि इसमें कई बेहतर सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। भारतीय बाजार में की शुरुआती कीमत 3,849 रुपए है। इसमें वाइब्रेंट और क्लासी डेकल्स दिए गए हैं। Steelbird SA-2 हेलमेट आराम और हाइजीन एलीमेंट्स से लैस है। इस हेलमेट में एयर वेंटिलेशन का खासा ध्यान रखा गया है। यही कारण है कि इसमें कई एयर वेंट्स दिए गए हैं, जिससे लंबी दूरी की सवारी के दौरान राइडर को आरामदायक राइड का अनुभव मिलता है। हाइजीन फैक्टर को भी ध्यान में रखते हुए, इन हेलमेट्स में रिमूवेबल और वॉशेबल इंटीरियर पैडिंग और चीक पैड्स दिए गए हैं। इसके अलावा, इसमें यूरोपीय मानकों को पूरा करने वाले मैटालिक क्विक रिलीज बकल को भी शामिल किया गया है। इससे यह हेलमेट में सबसे सुरक्षित रिटेंशन सिस्टम में से एक बन जाता है। वाइजर पर वोरटेक्स जनरेटर हवा के फ्रिक्शन को कम करने में मदद करता है, इससे आरामदायक राइडिंग का अनुभव मिलता है। हेलमेट में हवा के शोर को कम करने के लिए इसमें विंड डिफ्लेक्टर भी दिया गया है। Steelbird SA-2 हेलमेट की दूसरी खासियतों की बात करें तो, इसका वाइजर एक एंटी-फॉग शील्ड होल्डर के साथ आता है। इसमें एक वाइजर लॉकिंग मैकेनिज्म मिलता है। राइडर को सड़क पर पूरी सेफ्टी मिले इसके लिए हेलमेट को उच्च प्रभाव वाले थर्मोप्लास्टिक सामग्री के खोल से बनाया गया है। Steelbird SA-2 एक हाई-डेंसिटी ईवीएस और एक एंटी-स्क्रैच कोटिंग के साथ पॉलीकार्बोनेट (पीसी) वाइजर के साथ आता है। स्टीलबर्ड हेलमेट के प्रबंध निदेशक श्री राजीव कपूर ने कहा कि “बेहतर गुणवत्ता, प्रभावी प्रदर्शन और एडवांस्ड तकनीक की पेशकश “एसए-2“ हेलमेट लुक्स से समझौता किए बिना बेजोड़ सुरक्षा मानकों की पेशकश करते हैं। यहां तक कि पीछे की तरफ एसए-2 हेलमेट में स्पोर्टी लुक के लिए स्पॉइलर है। यह कॉम्पैक्ट और उत्तम दर्जे का मॉडल निश्चित रूप से ब्रांड की इमेज और दृष्टिकोण के साथ-साथ सभी राइड-फ्रैंडली कम्पोनेंट्स को बरकरार रखता है।“ कंपनी ने इसे तीन साइज में लॉन्च किया है। इनमें,
- मीडियम-580 मिलीमीटर
- लार्ज-600 मिलीमीटर
- एक्सएल-620 मिलीमीटर
No comments:
Post a Comment