नई दिल्ली।MG Motors india CCO Gaurav Gupta On MG Astor SUV: भारत में Hector, Hector Plus और Gloster जैसी एसयूवी से जलवा बिखेरने वाली ब्रिटिश कंपनी MG Motors ने अपनी चौथी SUV MG Astor से पर्दा उठा दिया है। मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की एमजी ऐस्टर Personal AI Assistant और सेगमेंट फर्स्ट Autonomous Level 2 Technology से लैस है। एमजी मोटर्स इंडिया के CCO गौरव गुप्ता ने नवभारत टाइम्स से खास बातचीत में बताया है कि भारतीय लोगों की पसंद और लेटेस्ट टेक्नॉलजी से लैस यह एसयूवी कैसे लोगों के लिए खास है और इसमें कौन-कौन से फीचर्स ऐसे हैं, जो मौजूदा समय में बेहद जरूरी है। आपके सामने पेश हैं बातचीत के खास अंश: ये भी पढ़ें- सवाल- अपनी अपकमिंग एसयूवी एमजी ऐस्टर के बारे में वैसी बातें बताएं, जिन्हें जानकर लोगों को लगेगा कि वाकई यह कार टेक्नॉलजी के मामले में खास है? गौरव गुप्ता- एमजी ऐस्टर हमारी चौथी गाड़ी है। एमजी की बुनियाद जो रही है, वह टेक्नॉलजी और इनोवेशन है। जैसे हम हेक्टर में इंटरनेट टेक्नॉलजी लेकर आए थे। उसी तरह से जब हम पहली इलेक्ट्रिक कार जेड एस ईवी लेकर आए थे, उस समय वह पहली इंटरनेट इलेक्ट्रिक कार थी। इसके बाद हम एमजी ग्लॉस्टर लेकर आए, जिसमें पहली बार ऑटोनोमस लेवल 1 फीचर्स थे। इसी जर्नी को आगे बढ़ाते हुए अब हम एमजी ऐस्टर में कार के अंदर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस फीचर लेकर आए हैं, क्योंकि टेक्नॉलजी में प्रोगेस करना बेहद जरूरी है। ऐस्टर में पर्सनल एआई फीचर दिया गया है, जिसमें आपको कार के अंदर डैशबोर्ड पर एक छोटा सा रॉबोट दिखेगा, जो आपको हंसाएगा, गाने सुनाएगा और एक तरह से आपका मनोरंजन करेगा। ये भी पढ़ें- एमजी ऐस्टर मिड साइज सेगमेंट की पहली ऐसी कार है, जिसमें अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) यानी ऑटोनोमस लेवल 2 में ड्राइवर और ऑक्यूपेंट को काफी मदद मिलती है और सेफ्टी के साथ ही कंफर्ट का भी खास खयाल रखती है। इसमें लेन असिस्ट, स्पीड असिस्ट और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर्स लोगों को चलान से बचाने के साथ ही हादसे की संभावनाएं भी टालेंगी और कार की सेफ्टी का भी खयाल रखेगी। सवाल- क्या भीड़भाड़ वाले शहरों में इस टेक्नॉलजी का इस्तेमाल कर पाएंगे लोग या इसके प्रति लोगों का झुकाव हो पाएगा? गौरव गुप्ता- मुझसे अक्सर यह सवाल पूछा जाता है कि क्या भारत में इतनी लेटेस्ट टेक्नॉलजी के प्रति लोगों को आकर्षित कर पाएंगे, क्योंकि यहां इन्फ्रास्ट्रक्चर भी ज्यादा नहीं है। हमारा कहना है कि हम लेटेस्ट टेक्नॉलजी और इनोवेशन में विश्वास करते हैं और हम लोगों की सुविधा के लिए उनके सामने बेहतर विकल्प रखना चाहते हैं, जिसका फायदा ये होगा कि लोग जागरुक होंगे, उनका एक्सपीरियंस बढ़ेगा और समय के साथ डिमांड भी बढ़ जाएगी। इसका एक और फायदा होगा कि अन्य कंपनियां भी धीरे-धीरे ऑटोनोमस लेवल 2 फीचर्स वाली कारें लॉन्च करेगी और इसकी वजह से सेफ्टी बढ़ेगी, इन्फ्रास्ट्रक्टर डिवेलप होगा और पूरा इकोसिस्टम बदलेगा। इसमें ड्राइवर की सहायता और सेफ्टी के साथ ही कस्टमर के अडवांटेज और सपोर्ट के लिए है। एमजी ऐस्टर की खास बात ये है कि इसमें पर्सनल आर्टिफिशल असिस्टेंस, ऑटोनोमस एल2 के साथ ही लेटेस्ट सॉफ्टवेयर देखने को मिल रहे हैं। ये भी पढ़ें- एमजी ऐस्टर में पार्किंग के लिए Park+ App है और आने वाले समय में हम ऐस्टर के लिए डिजिटल पासपोर्ट बनाएंगे, जिसको कार मालिक अपने भरोसे पर शेयर कर सकेंगे और इससे आपकी इंश्योरेंस प्रीमियम कस्टमाइजेशन समेत अन्य फीचर्स का लाभ उठा पाएंगे। इसमें ब्लूटूथ इनेबल्ड डिजिटल चाभी है, जिसका फायदा ये होगा कि अगर आप की कहीं खो देते हैं या भूल जाते हैं तो आप अपने स्मार्टफोन से ही इसे अनलॉक कर स्टार्ट कर सकेंगे और चला भी सकेंगे। सवाल- ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टॉस और महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसी बेस्ट सेलिंग एसयूवी से कैसे मुकाबला कर सकेंगे? गौरव गुप्ता- हमारा मानना है कि हर एसयूवी की अपनी-अपनी खासियत होती है और हम ऐस्टर को ऐसे-ऐसे फीचर्स के साथ पेश कर रहे हैं कि लोग निश्चित रूप से इसकी तरफ आकर्षित होंगे। एमजी ऐस्टर शानदार लुक के साथ ही अडवांस फीचर्स से लैस है और यही इसके पॉपुलर और डिमांडिंग होने की वजह है। टेक्नॉलजी के मामले में यह शानदार पैकेज है। एआई की वजह से यह लोगों को काफी पसंद आने वाली है। ये भी पढ़ें- सवाल- Jio के साथ पार्टनरशिप की खास वजह और इसका क्या फायदा? गौरव गुप्ता- जियो भारत का सबसे बड़ा टेलिकॉम नेटवर्क है और हमारी जियो के साथ साझेदारी का ये फायदा है कि एमजी ऐस्टर में लोगों को जियो सावन की सुविधा मिलेगी। जियो सावन में लोगों को अलग-अलग भाषा में म्यूजिक और पॉडकास्ट की सुविधा मिल जाती है। इसके साथ ही कार में कनेक्टिविटी की भी लोगों को लाभ मिलता है। इस दिशा में जियो भी काफी प्रयासरत है। पहली बार जियो ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में आई है और उन्होंने एमजी को चुना है। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment