नई दिल्ली। आज हम आपको उन दो कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले 7 दिनों के अंदर भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इन कारों में () और () शामिल हैं। हम आपको इन दोनों ही कारों के स्पेसिफिकेशन्स और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Hyundai i20 N Line Hyundai i20 N Line की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत (Hyundai i20 N Line price) 9.84 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 11.91 लाख रुपये तक जाती है। 'ह्यूंदै आई20 एन' एक 5 सीटर कार है, जिसमें आगे 2 लोग और पीछे 3 लोग बैठ सकते हैं। इसके स्पेसिफिकेशन्स (Hyundai i20 N Line specifications) की बात करें तो,
- फ्यूल टैंक: इसमें 37 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है।
- परफॉर्मेंस: ह्यूंदै आई20 एन लाइन में 998 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 120 PS की पावर और 1500-4000 आरपीएम पर 172 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) के साथ 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (7DCT) का विकल्प मिलता है।
- डायमेंशन: इसकी लंबाई 3,995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,775 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,505 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2,580 मिलीमीटर है।
- ब्रेकिंग: इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
- फ्यूल टैंक: इसमें 28 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है।
- परफॉर्मेंस: इसका 799 सीसी (0.8-लीटर), 3 सिलिंडर, 12 वाल्व इंजन 5600 आरपीएम पर 54 PS की पावर और 4250 आरपीएम पर 72 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 999 सीसी (1.0-लीटर), 3 सिलिंडर, 12 वाल्व इंजन5500 आरपीएम पर 68 PS की पावर और 4250 आरपीएम पर 91 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।
- डायमेंशन: इसकी लंबाई 3,731 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,579 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,474/1,490 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2,422 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 184 मिलीमीटर है।
- ब्रेकिंग: इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
No comments:
Post a Comment