नई दिल्ली। (फॉक्सवैगन टाइगुन) अभी हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है। खास बात यह है कि फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने इसे 10,49,900 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में उतारा है। बता दें कि लगभग इसी कीमत (10,49,999 रुपये) पर भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसे ग्राहकों का बंपर साथ मिल रहा है। अभी हाल ही में ने 10000 बिक्री का आंकड़ा पार किया है। आज हम आपको Taigun और Kushaq के सभी मॉडलों की कीमतों (2021 )के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...
Volkswagen Taigun |
एक्स-शोरूम कीमत |
Skoda Kushaq |
एक्स-शोरूम कीमत |
1.0 लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन Comfortline |
10,49,900 रुपये |
1.0लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन Active |
10,49,999 रुपये |
1.0 लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन Highline |
12,79,900 रुपये |
1.0 लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन Ambition |
12,79,999 रुपये |
1.0 लीटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन Highline |
14,09,900 रुपये |
1.0 लीटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन Ambition |
14,19,999 रुपये |
1.0 लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन Topline |
14,56,900 रुपये |
1.0 लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन Style |
14,59,999 रुपये |
1.0 लीटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन Topline |
15,90,900 रुपये |
1.0 लीटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन Style |
15,79,999 रुपये |
1.5 लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन GT |
14,99,900 रुपये |
1.5 लीटर Style ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन |
16,19,999 रुपये |
1.5 लीटर DSG GT Plus |
17,49,900 रुपये |
1.5 लीटर Style DSG |
17,59,999 रुपये |
Skoda Kushaq एसयूवी दो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इनमें, 1.0 लीटर,3-सिलिंडर TSI और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर TSI इंजन शामिल है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं, इसके 1.0 लीटर TSI इंजन में 6-स्पीड AMT और 1.5-लीटर TSI इंजन में 7-स्पीड DSG का विकल्प मिलता है।Skoda Kushaq की बात करें तो इसका 1.0 लीटर TSI Dynamic Line का इंजन 5000-5500 आरपीएम पर 115 PS की मैक्सिमम पावर और 1750-4500 आरपीएम पर 178 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड MT के साथ 6-AMT का विकल्प मिलता है। वहीं, इसका1.5 लीटर TSI EVO Performance Line का इंजन5000-6000 आरपीएम पर 150 PS की मैक्सिमम पावर और 1600-3500 आरपीएम पर 178 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड MT के साथ 6-DSG का विकल्प मिलता है।
No comments:
Post a Comment