नई दिल्ली (2021 ) अभी कुछ समय पहले भारत में लॉन्च हुई है। Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) ने इसमें कई नए फीचर्स शामिल किए हैं। यह बाइक J प्लेटफॉर्म पर काम करती है। भारतीय बाजार में इसका Jawa (जावा) से मुकाबला है। आज हम इन दोनों बाइक्स का स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी बाइक सही रहेगी। तो डालते हैं एक इन बाइक्स के कम्पेरिजन ( price and specification comparison) पर एक नजर.... इंजन
- 2021 Royal Enfield Classic 350 में 349 सीसी का सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है।
- Jawa में 293 सीसी का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, DOHC, BS6 इंजन दिया गया है।
- 2021 Royal Enfield Classic 350 का इंजन 6100 आरपीएम पर 20.2 bhp की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
- Jawa के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसका इंजन 36.51 PS का मैक्सिमम पावर और 28Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
- 2021 Royal Enfield Classic 350 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
- Jawa का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
- 2021 Royal Enfield Classic 350 में 13 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
- Jawa में 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
- 2021 Royal Enfield Classic 350 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक, 41 मिलीमीटर फॉर्क्स, 130 मिलीमीटर ट्रेवल दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ट्विन ट्यूब इमल्शन शॉक अब्जॉर्बर्स के साथ 6-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड दिया गया है।
- Jawa के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक फॉर्क सस्पेंशन और रियर में गैस केनिस्टर- ट्विन हाईड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है।
- 2021 Royal Enfield Classic 350 के फ्रंट में ट्विन पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर्स के साथ 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में सिंगल पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर के साथ 270 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 153 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलेगा। सुरक्षा के लिए इसमें सिंगल या डुअल चैनल एबीएस चुनने का विकल्प मिलेगा।
- Jawa के फ्रंट में फ्लोटिंग कैलिपर के साथ 280 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक और रियर में 153 मिलीमीटर का ड्रम ब्रैक दिया गया है। इसके फ्रंट में एबीएस फीचर दिया गया है।
- 2021 Royal Enfield Classic 350 का व्हीलबेस 1390 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी सीट की ऊंचाई 805 मिलीमीटर है।
- Jawa का व्हीलबेस 1369 मिलीमीटर। वहीं, इसकी सीट की ऊंचाई 765 मिलीमीटर है।
- भारतीय बाजार में 2021 Royal Enfield Classic 350 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.84 लाख रुपये है, जो 2.51 लाख रुपये तक जाती है।
- Jawa की एक्स-शोरूम कीमत 1.93, लाख रुपये है।
No comments:
Post a Comment