Tuesday, August 17, 2021

आपके बजट में कितना पैसा वसूल इलेक्ट्रिक स्कूटर है Ola S1, दो मिनट में खुद करें फैसला August 17, 2021 at 06:12PM

नई दिल्ली। Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इसे दो वैरिएंट्स में भारतीय बाजार में उतारा है। इनमें बेस वैरिएंट Ola S1 और टॉप स्पेसिफिकेशन वाला Ola S1 Pro वैरिएंट शामिल है। दोनों ही वैरिएंट्स की बेसिक डिजाइन एक जैसी है। हालांकि, परफॉर्मेंस, रफ्तार, रेंज और कलर के मामले में इनमें बदलाव किए गए हैं। आज हम आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। आज हम आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सभी स्पेसिफिकेशन्स ( specifications) और कीमतों (Ola S1 electric scooter price) के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर.... परफॉर्मेंस Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 और S1 Pro वैरिएंट के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इनमें पावर के लिए एक जैसा इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 8.5 kW की मैक्सिमम पावर और 58 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बैटरी Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वैरिएंट में पावर के लिए 2.98 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। वहीं, इसके S1 Pro वैरिएंट में पावर के लिए 3.97 kWh का बैटरी पैक दिया गया है।
मैक्सिमम स्पीड
Ola S1 Ola S1 Pro
90 किलोमीटर प्रति घंटा 115 किलोमीटर प्रति घंटा
रफ्तार की बात करें तो Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 Pro वैरिएंट में सबसे ज्यादा 115 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। वहीं, S1 वैरिएंट में 90 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड
Ola S1 Ola S1 Pro
3.6 सेकंड में 3 सेकंड में
रेंज
Ola S1 Ola S1 Pro
121 किलोमीटर 181 किलोमीटर
Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर का S1 वैरिएंट एक बार फुल चार्ज करने पर 121 किलोमीटर बिना रुके चलता है। वहीं, इसका S1 Pro वैरिएंट सिंगल चार्ज करने पर 181 किलोमीटर का सफर देता है। मोड्स
Ola S1 Ola S1 Pro
नॉर्मल, स्पोर्ट्स नॉर्मल, स्पोर्ट्स, हाइपर
बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर का S1 वैरिएंट में 2 और S1 Pro में 3 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। कलर
Ola S1 Ola S1 Pro
5 कलर ऑप्शन्स मिलते हैं 10 कलर ऑप्शन्स मिलते हैं
मैक्सिमम पावर
Ola S1 Ola S1 Pro
8.5 kW 8.5 kW
कीमतें
एक्स-शोरूम कीमतें Ola S1 Ola S1 Pro
दिल्ली 85,099 रुपये 1,10,149 रुपये
गुजरात 79,999 रुपये 1,09,999 रुपये
महाराष्ट्र 94,999 रुपये 1,24,999 रुपये
राजस्थान 89, 968 रुपये 1,19,138 रुपये
दूसरे सभी राज्यों में 99,999 रुपये 1,29,999 रुपये
Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है। वहीं, इसके S1 Pro वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,29,999 रुपये है।

No comments:

Post a Comment